अपडेटेड 31 July 2025 at 13:24 IST
स्टेज पर जीजा ने साली को दिया ऐसा तोहफा, खोलते ही निकल गई चीख; मजेदार VIDEO हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अनोखा और मजेदार नजारा देखने को मिला। इस बार जीजा-साली पर भारी पड़ते दिखे।
Viral Video: भारत में हर रिश्ते की एक अहमियत होती है। जहां तक जीजा-साली की बात है तो दोनों का रिश्ता हंसी-मजाक और नटखटपन से भरा होता है। शादी-ब्याह के मौकों पर अक्सर ही इस तरह का मजाक देखने को मिलता है। लेकिन इस बार जीजा-साली पर भारी पड़ते दिखे। कैसे? चलिए बताते हैं।
गौरतलब है कि जीजा के जूते चुराकर नेग मांगने से लेकर खाने में कुछ ऐसा मिलाकर जीजा को तंग करने तक के वीडियो वायरल हुए हैं। ये सभी शरारतें जीजा-साली के बीच के रिश्ते को खास बनाती है। खैर, इस बार जीजा ने बाजी मारते हुए साली के साथ कुछ ऐसा किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
दूल्हे ने साली को दिया अनोखा गिफ्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक अनोखा और मजेदार नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा गया कि नीली शेरवानी पहने दूल्हा स्टेज पर खड़ा है। साथ ही साली भी मौजूद है। इस दौरान दूल्हा अपनी साली को एक खास गिफ्ट दे रहा है। जीजा से तोहफा पाकर साली के चेहरे पर खुशी झलक रही है। हालांकि जैसे ही गिफ्ट का रैपर खुला वैसे ही साली डर के मारे चीखने लगी।
तोहफे से निकला जिंदा मेंढक
पूरा गिफ्ट खुलते ही उसमें से एक जिंदा मेंढक निकला और सीधा साली की तरफ छलांग मार दी। ऐसा गिफ्ट देख साली की चीखे निकल पड़ी। ये पूरा नजारा देख वहां मौजूद मेहमान हक्के-बक्के रह गए। वहीं इस वाकये ने शादी का माहौल और खुशनुमा कर दिया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
वीडियो को खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया गया है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'हमारे यहां ऐसे मजाक पर दूल्हा पिट जाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीजा जी ने कर दिखाया, जीजा रॉक्ड, साली शॉक्ड।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब गिफ्ट खुलने वाला था और दोस्त इधर-उधर थे, शक तभी हो गया था।' कुल मिलाकर वीडियो पर मजेदार कमेंट की भरमार है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 13:24 IST