अपडेटेड 28 July 2025 at 08:16 IST
'बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा...', Saiyaara गाने पर दादी ने ताऊ की फोटो के साथ बनाई ऐसी रील, भावुक होने की बजाय हंस पड़े यूजर्स
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दादी छाई हुई है जिनका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग भावुक होने की बजाय हंस रहे हैं।
Dadi Viral Video: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' का क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रिलीज के बाद से फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक बनाए हुए हैं। इस बीच फिल्म के छोटे-छोटे क्लिप्स और गाने सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। लोग गानों पर जमकर रील बना रहे हैं। अब हाल ही में एक देसी दादी का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भावुक कम और मौज ज्यादा ले रहे हैं।
इन दिनों म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस पर रील बनाने की भी उतनी ही होड़ मची है। वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया का चस्का बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक को लगा हुआ है। हर कोई अपनी-अपनी रील बनाकर पोस्ट कर रहा है। ऐसा ही कुछ एक दादी ने किया जिसकी रील को महज तीन दिन के भीतर 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वायरल वीडियो में दादी ने किया कुछ ऐसा
वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने मृतक पति की फोटो लेकर बारिश में रोते हुए भाग रही है। इसके बाद उन्हें पति की याद में उनकी तस्वीर लेकर फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। वीडियो के बैकग्राउंड में 'सैयारा' फिल्म का टाइटल ट्रैक बज रहा है। इस वीडियो को दादी सकुंतला नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में 'सैयारा' लिखा है। साथ ही रोने और टूटे दिल का इमोटिकॉन लगाया हुआ है।
इमोशनल होने की बजाय हंस रहे लोग
इस चंद सेकंड की क्लिप को तीन दिन पहले पोस्ट किया गया था। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 14.2M लोग देख चुके हैं। हालांकि लोग इमोशनल होने की बजाय हंस रहे हैं।
लोग बोले- अगर ताऊ जिंदा रहते तो…
वहीं कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ताऊ जिंदा रहते तो आज ये सब देख कर दोबारा मर जाते।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरी अम्मा तूने तो हद कर दी।' एक और यूजर ने लिखा, 'दादी को एल्गोरिथम पता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'आई लव यू दादी।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ताई ये सब करने के लिए किसने मजबूर किया।' कुल मिलाकर इसी तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें: 'बेवफा...', डॉक्टर ने बच्चे को दिया गच्चा, गाना गाकर लुभाया, फिर चालाकी से ठोक दिया इंजेक्शन- VIDEO VIRAL
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 08:14 IST