अपडेटेड 14 December 2025 at 23:02 IST

शादियों में शुरू हुआ नया ट्रेंड, अब मिलने लगा फ्री फुट मसाज, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- ऐसी शादी में रोज बुलाओ...

Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी में मेहमान आराम से सोफे पर बैठकर फुट मसाज लेते नजर आ रहे हैं। ये ट्रेंड देख इंटरनेट यूजर्स हैरान हो गए और इस पर अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादियों में आजकल नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते रहते हैं। कई लोग अपनी शादी को शानदार और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और इसके लिए लाखों खर्च भी करते हैं। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो खूब वायरल भी होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग कंफ्यूज है कि शादी का फंक्शन है या कोई लग्जरी स्पा कैफे। वायरल वीडियो में मेहमानों को फ्री फुट मसाज मिलता नजर आ रहा है। वीडियो वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि ऐसी शादी में तो हमें रोज बुलाओ।

वायरल वीडियो में शादी में मेहमान आराम से सोफे पर बैठकर फुट मसाज का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं। इसे देख लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि शादियों में ये ट्रेंड कब शुरू हो गया।

आराम फरमाते हुए मेहमान करा रहे मसाज

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी का फंक्शन चल रहा है। इस दौरान कई लोग आराम से सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद स्टाफ उन्हें पैरों की मसाज देता नजर आ रहा है। मेहमान आराम फरमाते हुए मसाज का पूरा लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं।

‘अब शादी सिर्फ खाने के बारे में नहीं…’

इंस्टाग्राम पर footspacafe नाम के एक अकाउंट शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "क्योंकि शादियां अब सिर्फ खाने के बारे में नहीं होतीं... यह सुकून के उस पल को ढूंढने के बारे में भी है।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं।

लोग बोले- ये शो ऑफ है…

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यह सब पैसे का खेल है भैया।" दूसरे यूजर ने कहा, "ऐसी शादी में रोज बुलाओ।" अन्य यूजर ने कहा, "ये कुछ ज्यादा हो गया।" एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "ये शादी नहीं आजकल शो ऑफ हो गया है।"

यह भी पढे़ं: फेरों से 2 घंटे पहले दुल्हन को सताई Ex BF की याद, लाल जोड़े में पहुंच गई मिलने; फिर जो हुआ... VIDEO देखकर टूट जाएगा दिल!

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 23:02 IST