अपडेटेड 31 July 2025 at 21:56 IST
VIRAL VIDEO: मुंबई लोकल में दे दनादन... ट्रेन पर चढ़ने के दौरान हुई धक्का-मुक्की तो शुरू हो गई महाभारत, बाल खींचकर युवक की पिटाई
मुंबई की विरार-डहाणू लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। सफाले और पालघर के यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक-दूसरे को धक्का लगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई की पश्चिम रेलवे की विरार-डहाणू लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना विरार से डहाणू के लिए रवाना हुई लोकल ट्रेन में 3 बजकर 45 मिनट पर घटी। बताया जा रहा है कि सफाले और पालघर के यात्रियों के बीच ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक-दूसरे को धक्का लगने पर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई।
विवाद का कारण सिर्फ ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक-दूसरे को धक्का लगने को लेकर था, फिलहाल प्रशासन की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस तरह की घटनाएं मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सवाल उठाती हैं। रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है। इसके बाकी यात्रियों को भी असुविधा झेलनी पड़ती है।
मुंबई लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच मारपीट
मुंबई की लोकल ट्रेन से एक महीने पहले भी ऐसी ही एक वीडियो सामने आई थी जिसमें करजत से मुंबई की तरफ जा रही ट्रेन में 2 महिलाओं के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। यह घटना विक्रोली और घाटकोपर स्टेशन के बीच हुई, जब ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी और माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था।
कोहनी गलने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
विवाद का कारण सिर्फ कोहनी लगने को लेकर 2 महिलाओं के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गंभीर रूप ले लिया और दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर हाथ चला दिए। पास खड़ी कुछ महिलाओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वो भी विवाद में उलझ गईं। इस दौरान कुछ महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की हुई और एक महिला ने गुस्से में किसी अन्य यात्री के हाथ पर काट लिया।
रेलवे पुलिस की कार्रवाई से लोग संतुष्ट नहीं…
यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे महिला यात्रियों में नाराजगी देखी गई। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 21:53 IST