अपडेटेड 5 October 2025 at 11:22 IST

VIDEO: 'हैलो पुलिस अंकल...', कुरकुरे की जिद में मासूम ने दरोगा को मिला डाला फोन, कुटाई करने पर की मां-बहन की शिकायत; फिर जो हुआ...

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की अनोखी शिकायत का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसमें मां-बहन से नाराज बच्चे ने पुलिस को फोन कर उनकी शिकायत कर डाली। इसके बाद जो हुआ वो काफी दिलचस्प है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: x

Viral Video: अक्सर पेरेंट्स बच्चों की हर जिद पूरी करने से कतराते हैं। ऐसा नहीं है कि वो बच्चे को उसकी मन मुताबिक चीज देना नहीं चाहते, बल्कि इसलिए की कहीं वो अपनी जिद पूरी करवाने के आदी न हो जाए। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। लेकिन मामले में ट्विस्ट तब आया जब बच्चा अपनी शिकायत लेकर पुलिसवालों तक पहुंच गया।

जी हां, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक मासूम की अनोखी शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। जिसमें एक 10 साल के मासूम ने सीधे 112 नंबर डायल कर पुलिस वालों से अपनी ही मां और बहन की शिकायत कर डाली।

जब कुरकुरे मांगने पर मां-बहन ने की कुटाई

जानकारी के अनुसार, मां और बहन की गलती ये थी कि उन्होंने बच्चे के कुरकुरे खरीदने के लिए 20 रूपये मांगने पर उसकी पिटाई कर दी। इसी बात से गुस्साए बच्चे को पुलिस तक शिकायत करने का सूझा और उसने रोते हुए डायल 112 पर फोन मिला दिया। उधर, बच्चे को धर के पीट देने के बाद मां और बहन ने कहां ही सोचा होगा कि मामला पुलिस तक पहुंच जाएगा।

पुलिसवालों तक पहुंच गया 10 साल का मासूम

बच्चे ने कुटाई होने के बाद फोन मिलाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जैसे ही कॉल उठाया तो बच्चे ने मासूमियत भरे अंदाज में बताया कि मैंने मां और बहन से कुरकुरे खाने के लिए 20 रुपये मांगे थे, लेकिन इन दोनों ने मुझे रस्सी से बांधकर पीटा। फोन पर बताते-बताते बच्चा रोने भी लगा।

फिर कुरकुरे के साथ गांव पहुंची पुलिस

बच्चे को यूं रोता देख डायल 112 में पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा तुरंत गांव पहुंचे। उन्होंने बच्चे और मां दोनों को बुलाकर समझाया। साथ ही मां को हिदायत दी कि आगे से बच्चे की पिटाई न करें। यहां तक की बच्चे को उसके मन मुताबिक 20 रुपये वाला कुरकुरे भी दिलाया।

मामला खूब हो रहा वायरल

अपने सख्त और कठोर रवैये के लिए जाने जानी वाली पुलिस का ये अनोखे अंदाज खूब वायरल हो रहा है। साथ ही ये मामला अब चर्चा का विषय बन गया है। 

यह भी पढ़ें: बच्ची ने तरह-तरह के मुंह बनाकर ऐसे दिया जवाब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 11:22 IST