अपडेटेड 4 October 2025 at 12:20 IST

VIRAL: डर तो इसके खून में ही नहीं... चोरी का आरोप लगने पर छोटी बच्ची ने तरह-तरह के मुंह बनाकर ऐसे दिया जवाब, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बच्ची ने चोरी का आरोप लगाने वालों को अपने तेज तर्रार अंदाज में ऐसा मजा चखाया कि बोलती बंद कर दी। वीडियो देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ जिसमें बच्ची ने तड़ातड़ ऐसा जवाब दिया कि आपके भी कान खड़े हो जाएंगे।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग बच्ची से मस्ती-मजाक कर रहे होते हैं। इस दौरान वो बच्ची पर मजाकिया अंदाज में मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हैं। चोरी का आरोप लगाने वालों को बच्ची अपने तेज तर्रार अंदाज में ऐसा मजा चखाती है कि बोलती ही बंद कर देती है। वीडियो देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। 

चोरी का आरोप लगने पर गुस्से से लाल हुई बच्ची 

वीडियो में एक शख्स कहता है कि इसने मेरे सामने चोरी की है। दूसरा कहता है कि जल्दी मोबाइल लौटा दे वरना चार पुलिस आएगी। बच्ची बिना किसी डर के कहती है कि कितने भी पुलिस वाले को ले आ। चाहे दस ले आ, तब भी मैं डरी नहीं बैठी हूं।

उंगली दिखाते हुए बच्ची ने यूं दिया जवाब

फिर जैसे ही दूसरा बच्ची से बोलता है सुन ले। छूटते ही बच्ची कहती है हां तू भी बोल और फिर उसकी नकल उतारती है। इस पर एक शख्स कहता है कि फोन दे दे वरना मैं पुलिस वालों को बुला लूंगा। इस पर बच्ची आंखों में आंखें डालकर उसे कहती है न मैंने चोरी कर रखी, ना मैंने कुछ और चुराया, सच बोल रही हूं मैं। या फिर तुम मेरे घर चल लो।

Advertisement

वीडियो में जब दूसरा शख्स आरोप लगाते नहीं रुकता तो तिलमिलाई बच्ची उसकी नकल उतारते हुए कहती है कि तुमने ज्यादा देख रखा है? उंगली दिखाते हुए कहती हैं कि मैंने फोन नहीं चुराया है, पहले ही बता दिया है। अब तेरे रहपट (थप्पड़) बजा दूंगी।

बच्ची का वीडियो हो रहा वायरल

आगे शख्स कहता है कि पुलिस आ गई तो मुझे मत कहना। इस पर बच्ची फिर कहती है मैं तो नहीं कह रही। शख्स कहता है कि पुलिस फिर कैसे लट्ठ बजाती है देख लेना। इस पर तुरंत बच्ची जवाब देती है कि तेरे भी बजेगा लट्ठ देख लेना। मुझे कोई मत बचाना, मैं किसी से भी डरी नहीं बैठी। बच्ची का ये तेज तर्रार अंदाज खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

वीडियो देख लोटपोट हो रहे लोग

वीडियो को @king_md0785 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'डर तो इसके खून में ही नहीं है। भाई, इससे तेज लड़की आपने कभी नहीं देखी होगी।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है।

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। अपने अंदाज में बच्ची जिस तरह से मुंह बना-बनाकर तड़ातड़ जवाब दे रही है उसे देख नेटिजंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: बच्ची ने गजराज को सिर झुकाकर किया प्रणाम; फिर जो हुआ...

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 12:20 IST