अपडेटेड 11 July 2025 at 14:56 IST
VIRAL VIDEO: बंदर मामा शर्ट और शॉर्ट्स में फरमा रहे आराम और हाथों में मोबाइल, टशन देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बंदर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे हाथों में मोबाइल लिए देखा जा सकता है। उसका टशन देख हंसी नहीं रुकेगी।
Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से जुड़े मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक बंदर का वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
गौरतलब है कि बंदरों को अधिकतर कूद-फांद करते देखा जाता है। लेकिन क्या आपने बंदरों को आराम फरमाते हुए फोन का इस्तेमाल करते देखा है? जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बड़े मजे से फोन चलाता दिख रहा है।
हाथ में मोबाइल लिए बंदर फोन में बिजी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर जमीन पर लेटा हुआ है। उसने कपड़े तक पहने हुए हैं। शर्ट और शॉर्ट्स पहने बंदर हाथ में मोबाइल पकड़े काफी व्यस्त नजर आ रहा है। सिर पर तकिया लगाए बंदर फोन में इस कदर घुसा है जैसे बेहद जरूरी काम कर रहा हो। इतना ही नहीं, पैर के ऊपर पैर चढ़ाए इस बंदर को देख हर किसी का माथा घूम गया।
आसपास की दुनिया से बेखबर बंदर
गौरतलब है कि अबतक मोबाइल फोन की दीवानगी सिर्फ इंसानों में ही देखने को मिलती थी, लेकिन अब ये वीडियो देख ऐसा लग रहा है मानों बंदरों तक पहुंच गई हो। वायरल क्लिप में बंदर को आराम करते देख ऐसा प्रतीत होता है जैसे उसे अपने आसपास की दुनिया से कोई मतलब नहीं है। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग हंसी वाली इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं।
पहले भी वायरल हुआ है ऐसा ही वीडियो
इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक बंदर शख्स के साथ रील देखता दिखाई दिया। एक समय ऐसा भी आया जब बंदर रील में दिलचस्पी लेने लगा और खुद ही स्क्रीन को स्क्रॉल करने लगा। मासूम बंदर ने रील में दिखने वाली चीज को छूने की कोशिश भी की। इस मजेदार वीडियो को देख लोग हंस-हंसकर लोट पोट होते दिखाई दिए।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 14:56 IST