अपडेटेड 16 June 2025 at 13:35 IST

पेड़ पर बैठकर बंदर लुटा रहा था 500 के नोट, हैरान कर देगा तमिलनाडु के कोडाइकनाल का ये वीडियो; सोशल मीडिया पर वायरल

Monkey Video Viral: तमिलनाडु के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कोडाइकनाल में स्थित गुना गुफा के पास एक मजेदार और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कर्नाटक से आए एक पर्यटक से एक शरारती बंदर ने 500 रुपये के नोटों की गड्डी छीन ली और फुर्ती से पास के पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया। बंदर ने पेड़ की ऊंचाई से नोटों को हवा में उड़ा दिया, मानो कोई जश्न मना रहा हो।

Follow :  
×

Share


पेड़ पर बैठकर बंदर लुटा रहा था 500 के नोट, हैरान कर देगा तमिलनाडु के कोडाइकनाल का ये वीडियो; सोशल मीडिया पर वायरल | Image: X- Video Grab

तमिलनाडु के लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक चौंकाने वाला और मज़ेदार मामला सामने आया है। गुना गुफा क्षेत्र में घूमने आए एक पर्यटक से एक बंदर ने अचानक 500 रुपये के नोटों की गड्डी झपट ली और तेजी से पास के एक पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ पर चढ़ने के बाद बंदर ने ठीक वैसा ही व्यवहार किया जिसकी उम्मीद इस शरारती जानवर से की जा सकती है। नोटों को उछालना, फाड़ना और इधर-उधर फेंकना। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मज़ाकिया लेकिन हैरान करने वाली घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबो-गरीब लेकिन बेहद दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी के साथ खेलता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर एक पेड़ की ऊंची डाल पर चढ़ा हुआ है और उसके हाथों में नोटों की एक मोटी गड्डी है। हैरानी की बात यह है कि बंदर न सिर्फ गड्डी को पकड़े हुए है, बल्कि वह उसे की रबड़ को तोड़कर देखता है तो इस दौरान कई नोट हवा में उड़ने लगते हैं। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। किसी को समझ नहीं आया कि आखिर नोट बंदर के पास आए कहां से?

 


स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो

बंदर को नोट उड़ाता देख रहे कुछ लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे 'बंदर की लॉटरी लग गई' बता रहा है, तो कोई कह रहा है, 'हमारी सैलरी तो इसे यूं उड़ानी थी!' फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंदर को नोटों की यह गड्डी कहां से मिली, लेकिन यह घटना न सिर्फ मनोरंजन का जरिया बनी हुई है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर रही है जैसे कि पैसे खुले में कैसे पहुंचे और क्या ये किसी की चोरी का हिस्सा थे। जो भी हो, यह वीडियो दिखाता है कि सोशल मीडिया पर कभी-कभी सबसे अनोखे और अप्रत्याशित दृश्य भी लाखों दिलों को अपनी ओर खींच सकते हैं।


बंदर के पास कहां से आए नोट?

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित कोडाइकनाल का गुना गुफा क्षेत्र इन दिनों एक अजीबोगरीब और मजेदार घटना के चलते चर्चा में है। 'गुना' फिल्म से प्रसिद्ध यह जगह हाल ही में मलयालम फिल्म 'मंजुमल बॉयज' के बाद विभिन्न राज्यों में और भी लोकप्रिय हो गई है, जिससे यहां पर्यटकों की भीड़ में काफी इजाफा हुआ है। इसी बीच कुछ दिन पहले कर्नाटक से आए एक पर्यटक के साथ ऐसी घटना घट गई, जिसे देखकर लोग चकित रह गए। बताया गया कि पर्यटक गुना गुफा क्षेत्र में घूम रहा था और उसके बैग में 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां थीं। तभी अचानक एक बंदर आया और झपट्टा मारकर उसका बैग छीन ले गया।


देखते ही देखते 500 की गड्डी के नोट हवा में लहराने लगे

बंदर पास के एक पेड़ पर चढ़ गया और वहीं बैठकर बैग से नोटों की गड्डी निकाली। इसके बाद जो हुआ, वह सबको हैरान कर गया। बंदर ने गड्डी को हाथ में लिया, और उसे खोल कर नोटों को उड़ाना शुरू किया और फिर नोटों को हवा में उड़ाने लगा। देखते ही देखते 500-500 रुपये के नोट हवा में तैरने लगे। गुना गुफा क्षेत्र में मौजूद पर्यटक यह दृश्य देखकर अवाक रह गए। जिन पर्यटकों का बैग छीना गया था, वे धैर्यपूर्वक पेड़ के नीचे खड़े रहे और ऊपर से उड़कर गिर रहे नोटों को इकट्ठा करने लगे। कई अन्य पर्यटकों ने भी मदद की और गिरे हुए नोट लौटाए। हालांकि कुछ नोट घाटी की ओर गिर गए, जिन्हें वापस पाना संभव नहीं हो सका। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोग बंदर की शरारत पर हैरानी जताने के साथ-साथ इसे मनोरंजक भी बता रहे हैं। यह वाकया पर्यटन स्थलों पर बंदरों की बढ़ती सक्रियता और सतर्कता की भी एक अहम याद दिलाता है।

यह भी पढ़ेंः जीतू ने सांप को गले में लपेट जीभ से किया टच, फिर जो हुआ... VIDEO Viral

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 13:35 IST