अपडेटेड 25 November 2025 at 12:10 IST
Meerut: जिन थालियों में छात्राओं को परोसा जाता है खाना, उन्हें चाटता दिखा गली का कुत्ता, मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल से हैरान करने वाला VIDEO VIRAL
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता मेस की दीवार पर चढ़कर प्लेटों में मुंह डालकर बचा-कुचा खाना सफाचट करते दिख रहा है।
Meerut: मेरठ से एक दंग कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का बताया जा रहा है। इसमें कुत्ता प्लेटों में मुंह डालकर बचा-कुचा खाना सफाचट करते दिख रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता मेस की दीवार पर चढ़कर उन प्लेटों को चाटते हुए दिखाई दे रहा है जिसमें हर दिन छात्राओं को खाना परोसा जाता है। इस दृश्य ने हर किसी को हैरान-परेशान कर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद मेडिकल छात्राओं का भी गुस्सा फूट पड़ा है।
'मामूली प्लेटें ही सुरक्षित नहीं फिर…'
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का कथिततौर पर कहना है कि कॉलेज प्रबंधन उन्हें जिस तरह घर सा वातावरण देने का दावा करता है, असल में हकीकत बिल्कुल अलग है। छात्राओं का कथिततौर पर कहना है कि अगर खाने की मामूली प्लेटें ही सुरक्षित नहीं हैं तो उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य की गारंटी कैसे संभव हो सकती है?
छात्राओं ने किया हॉस्टल के भोजन का बहिष्कार
जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने चेतावनी दी है कि जब तक नए बर्तन उपलब्ध नहीं कराए जाते तब तक वह हॉस्टल के भोजन का बहिष्कार करते हैं। वह आर्डर करके खाना मंगाएंगे।
दहशत में मरीज और उनके तीमारदार
बताया जा रहा है कि हॉस्टल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज परिसर का अस्पताल भी आवारा जानवरों की समस्या से जूझ रहे हैं। छात्राओं के अलावा मरीज और उनके तीमारदार भी दहशत में रहते हैं। जहां बंदर गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते तो वहीं कुत्ते पूरे परिसर में टहलते नजर आते हैं।
गंभीर सवाल खड़े कर रहा वीडियो
यह वीडियो मेस की स्वच्छता और प्रबंधन दोनों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य जोखिम बढ़ाती है बल्कि संस्थान की जिम्मेदारियों की बड़ी लापरवाही भी दर्शाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, जिसे देखने के बाद नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 12:10 IST