अपडेटेड 1 January 2026 at 13:39 IST

VIRAL: सर्दी में गर्म पानी से नहाने का अल्ट्रा प्रो जुगाड़, शख्स ने मोमबत्ती से बनाया इंस्टेंट गीजर; VIDEO देख लोग हैरान

Viral Video: सर्दी के मौसम में गर्म पानी से नहाने का शख्स ने अनोखा जुगाड़ निकाला है। पानी गर्म करने के लिए उसने गीजर, इमर्शन रॉड का इस्तेमाल न कर पाइप में कई मोमबत्तियां लगा दी। सोशल मीडिया यूजर्स ये जुगाड़ देख हैरान हो गए।

Follow :  
×

Share


ठंड में गर्म पानी से नहाने का अनोखा जुगाड़ | Image: Instagram

Viral News: देश के कई हिस्सों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी के इस मौसम में दो काम सबसे मुश्किल होते हैं- एक कंबल या रजाई से बाहर निकलना और दूसरा ठंड के इस मौसम में नहाना। पानी चाहे ठंडा हो या गर्म, सर्दियों में इसकी कुछ बूंदें पड़ते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है, जैसे कोई बिजली का झटका लग गया हो। सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सर्दी में नहाने के लिए कुछ लोग अनोखे जुगाड़ लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों एक शख्स खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने नहाने वाला पानी गर्म करने के लिए जो किया वो देख लोग हैरान हो गए।

वायरल वीडियो में एक शख्स बाथरूम में बैठा नजर आ रहा है। उसे पानी काफी ठंडा लगा और उससे नहाने की हिम्मत नहीं हुई। तो पानी को गर्म करने के लिए शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। 

पाइप में ही फिट कर दी कई मोमबत्तियां

जिस नल से पानी निकल रहा है शख्स ने उसमें कई सारी मोमबत्तियां लगा दी। उसने बीच-बीच में मोमबत्तियां ऐसे फिट की है, जिससे पानी का पाइप गर्म होता रहे। फिर वो उसी पानी से नहाता नजर आ रहा है। हालांकि वीडियो देखकर तो ऐसा नहीं लग रहा कि इससे पानी जरा भी गर्म हो रहा होगा।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को maximum_manthan नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए।

VIRAL VIDEO देख लोगों ने लिए खूब मजे  

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भारत की नई टेक्नोलॉजी।" दूसरे ने लिखा, "अमेरिका अब कुछ नहीं कहेगा।" अन्य यूजर ने सलाह देते हुए कमेंट किया, "भाई एक काम करो टंकी में ही पानी गर्म करने वाला रोड लगा दो।" एक और यूजर ने लिखा, "कितने तेजस्वी लोग है।"

यह भी पढ़ें: VIRAL: 'बस 8 घंटे बाकी है, मैं रो दूंगा...', भारत छोड़ते समय इमोशनल हुआ अमेरिकी व्लॉगर, PM मोदी से कर दी खास अपील; VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 13:39 IST