अपडेटेड 30 May 2025 at 12:54 IST
Viral: सिर से पांव तक छिपकलियों से लिपटा दिखा शख्स, VIDEO देख डर से लोगों का कांप गया कलेजा
सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स सैंकड़ों छिपकलियों से लिपटा नजर आ रहा है। वो जरा भी डरा-सहमा नहीं है। वीडियो देख लोग चौंक उठे हैं।
Viral Video: अक्सर हमें घर पर दीवारों पर घूमती हुई छिपकली देखने को मिल जाती हैं। कई लोग छिपकली से डरते हैं और वो जहां भी दिख जाएं वहां जाना भी पसंद नहीं करते। ऐसे में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई सिर से पांव तक पूरे शरीर को छिपकलियों से लपेट लें? यकीनन ये सोचकर ही आप घिन्न से भर गए होंगे। लेकिन ऐसा वीडियो वाकई में सामने आया है, जिसे देख आपका कलेजा कांप उठेगा।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स के पूरे शरीर पर छिपकलियां लिपटी नजर आ रही हैं। शुरू में आपको लग सकता है कि ये नकली है, लेकिन जब छिपकलियां चलती हुई दिखती हैं तो हर कोई के होश उड़ जाते हैं।
शरीर पर चढ़ी दिखीं सैकड़ों छिपकलियां
वायरल वीडियो चीन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि शख्स के पैर पर ढेर सारी छिपकलियां चढ़ी हैं। कैमरा जैसे जैसे ऊपर जाता है तो उसके पूरे शरीर पर छिपकलियां घूमती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान शख्स जरा भी डरा हुआ नहीं दिख रहा। वो बड़े ही आराम से उसे छिपकलियों को उठाते हुए देखा जा सकता है। नजारा देख हर कोई चौंक उठा है।
चीन का बताया जा रहा वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर sports.jx.china's अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चीनी युवक ने शहर को अलविदा कहा और छिपकली पालने के लिए वापस ग्रामीण इलाकों में चला गया।" जान लें कि चीन में लोग छिपकलियों की खेती करते हैं। वहां छिपकली पालन एक तेजी से बढ़ता कारोबार है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
बात इस वीडियो की करें तो यह फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एक पल के लिए मुझे लगा कि यह कोई डिजाइनर पैंट है और मुझे इसका डिजाइन बहुत पसंद आया। अगले पल मैं हिल गया।" दूसरे यूजर ने कहा, "तुम मेरे डर से खेल रहे हो।" एक और यूजर ने कहा, "मुझे तो हार्ट अटैक आ जाता है।" अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, "हे भगवान अगर मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ तो मैं कुछ सेकंड में मर जाऊंगा, मुझे इनसे बहुत डर लगता है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 12:54 IST