अपडेटेड 30 May 2025 at 10:29 IST
VIRAL: 'हम लड़कों को सीट नहीं मिलती', दिल्ली मेट्र्रो में बैठने के लिए शख्स ने लगाया तगड़ा जुगाड़, इंटरनेट पर छाया VIDEO
दिल्ली मेट्रो में सीट न मिलने की वजह से कई लोगों को घंटे खड़े होकर सफर करना पड़ता है। इस बीच एक शख्स ने मेट्रो में बैठने के लिए तगड़ा जुगाड़ लगाया और उसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Metro Viral Video: मेट्रो दिल्ली की लाइफलाइन है, जिसमें हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। खासतौर पर पीक आवर्स में मेट्रो में भारी भीड़ रहती है, जिसके चलते लोगों को सीट मिलना तो दूर पैर रखने की जगह तक नहीं मिलती। ऐसे में इस वजह से लोगों को खड़े होकर घंटों सफर करना पड़ता है। इस बीच एक शख्स ने मेट्रो में बैठने का ऐसा जुगाड़ निकाला, जिसे देख लोग हैरान हो गए। सोशल मीडिया पर शख्स के अनोखे जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शख्स बताता दिख रहा है कि दिल्ली मेट्रो में खासतौर पर लड़कों को बैठने के लिए सीट नहीं मिलती। आगे वो अपने जुगाड़ के बारे में भी बताता दिख रहा है। वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस आ रहे हैं।
सीट न मिलने पर शख्स ने लगाया दिमाग
वीडियो में एक शख्स दूसरे से पूछता नजर आ रहा है कि अपने हाथ में क्या लेकर चल रहा है? इस पर वो कहता है, "दिल्ली मेट्रो में लड़कों को सीट मिलती नहीं है।" इसके बाद वो अपने हाथ में पकड़ी हुई फोल्डेबल कुर्सी को खोलता है और उस पर बैठकर दिखाता है। पहला शख्स कहता है, "ये तो बहुत सही जुगाड़ है।" जिस पर दूसरा कहता है, "अब मुझे टेंशन नहीं है कि मेट्रो में सीट मिलेगी या नहीं मिलेगी।" वैसे तो ये फोस्डेबल कुर्सी मार्केट में आसानी से मिल जाती है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को bagadbillaaaaa अकाउंट से शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 400K के आसपास व्यूज मिल चुके हैं।
Advertisement
लोग बोले- अब यही एक रास्ता…
मेट्रो में बैठने के लिए फोस्डेबल कुर्सी के शख्स के जुगाड़ को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट जुगाड़।" दूसरे यूजर ने लिखा, "आत्म निर्भरता अपने चरम पर।" अन्य यूजर ने लिखा, "बस अब यही एक रास्ता बचा है।" एक और यूजर ने कहा, "तुझे इससे भी उठा देंगी भाई।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 10:29 IST