अपडेटेड 18 June 2025 at 12:41 IST

लखनऊ में चोरों की 'नवाबी'! चोरी करने से पहले मैगी बनाई, AC चला किया आराम, फिर घर का सामान समेटा और चलते बने

Lucknow News: लखनऊ से चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया, जहां चोरों ने घर में हाथ साफ करने से पहले मैगी पार्टी की। उन्होंने AC चलाकर आराम फरमाया और इसके बाद सामान समेटकर रफूचक्कर हो गए।

Follow :  
×

Share


lucknow news | Image: X

Lucknow News: चोरी की अजब-गजब घटनाएं अक्सर ही सुनने को मिलती रहती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया, जहां शातिर चोरों ने घर में घुसकर हाथ साफ करने से पहले कुछ ऐसा किया, जिसके चलते घटना काफी सुर्खियों में आ गईं। सोशल मीडिया पर अनोखी चोरी का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में चोरों को घर में चोरी करने से पहले मैगी पार्टी करते देखा जा सकता है। उन्होंने घर में घुसकर सामान चेक किया, फिर किचन में जाकर खुद मैगी बनाई और एसी चलाकर फरमाते देखा जा सकता है।

रिटायर्ड बैंककर्मी के घर में घुसे चोर

मामला लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर ब्लॉक सी इलाके का बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार यहां एक रिटायर्ड बैंककर्मी रहते हैं। तबीयत खराब होने के चलते वह अपने बेटों के पास दिल्ली इलाज के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि उनके दोनों बेटे सेना में ही।

इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोर घर में घुसे। उन्होंने पहले तो सामान चेक किया। घर एकदम खाली देखकर वो बेफिक्र हो गए। उन्होंने आराम से एसी चलाया। थोड़ी देर बाद उठकर किचन में गए और वहां मैगी बनाई। मैगी बनाने के बाद दो प्लेट मैगी लेकर एसी वाले कमरे आए। वहां बैठकर उन्होंने मैगी खाई, आराम किया और इसके बाद घर का सामान समेटकर चलते बने।

घटना का सामने आया वीडियो 

जानकारी के अनुसार पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां रसोई के काउंटर पर उन्हें आधा खुला मैगी का पैकेट मिला। गैस स्टोव पर कड़ाही, लाइटर और माचिस भी पड़े हुए थे।

सोशल मीडिया पर घटना के वायरल हो रहे वीडियो में घर का सामान बिखरा हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान बेड पर मैगी की प्लेन भी नजर आ रही हैं।

चोरी की इस घटना के बारे में तब पता चला जब पड़ोसी अपने पौधों को पानी देने पहुंची। उन्होंने रिटॉयर्ड बैंककर्मी के घर की लाइट जलती और लॉक टूटा हुआ देखा। जब उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा तो सारा सामान बिखरा नजर आया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां लॉकर टूटे हुए मिले। बताया जा रहा है कि जब पीड़ित परिवार से संपर्क किया, तो मालूम चला कि वो अधिकतर कीमती गहने अपने साथ लेकर दिल्ली चले गए थे। घर में नकद और अन्य कीमती सामान था, जिसकी चोरी हुई है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल वो इस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: चलते ट्रक के नीचे लगाया खटिया, फिर पैर पसारा और..., चाचा का जुगाड़ देखकर लोग हुए हैरान, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 12:41 IST