अपडेटेड 18 June 2025 at 12:28 IST
चलते ट्रक के नीचे लगाया खटिया, फिर पैर पसारा और..., चाचा का जुगाड़ देखकर लोग हुए हैरान, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों को हैरानी भी हो रही और हंसी भी आ रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

आज के समय में सोशल मीडिया पर हर चीज तेजी से वायरल हो जाती है, कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिस देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। अब देसी जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए, लेकिन साथ ही यह देसी आइडिया लोगों को हैरान और हंसने पर भी मजबूर कर रहा है। वीडियो को देख लोग अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं, कोई मौज ले रहा है, तो कोई इस पर हैरानी जता रहा है।
वायरल वीडियो में एक शख्स हाईवे पर दौड़ती ट्रक के नीचे खटोला यानी देसी बिस्तर लगाकर बेफिक्री से आराम करता नजर आ रहा है। ट्रक काफी तेज रफ्तार से भाग रहा है। सड़क पर बाइक से चल रहे किसी शख्स ने यह वीडियो बनाया है। ये जितना खतरनाक है, उतना ही चौंकाने वाला भी है। लोग चाचा के इस 'जुगाड़ू बेड' को देख तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं-कोई इसे देसी इनोवेशन बता रहा है तो कोई इसे पागलपन की हद।
चाचा ने ट्रक के नीचे लगा दिया खटोला
यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @sadiq_rathvi ने शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है- "एक खटोला ट्रक के नीचे"। दरअसल, वीडियो नया नहीं है, लेकिन हाल ही में इसे दोबारा शेयर किया गया और अब ये तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ दिनों पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे चाचा ने की नींद पूरी
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा है और उसके चेसिस के नीचे एक खटिया लटकाई गई है। उसी पर एक बुजुर्ग शख्स, जिन्हें लोग प्यार से 'चाचा' कह रहे हैं, मजे से पैर पसारे नींद ले रहे हैं, जैसे किसी एसी कमरे में आराम कर रहे हों।
Advertisement
वायरल वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स
यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और नेटिजन्स का दिमाग चकरा दिया है। यूजर्स इस पर अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग इसे देसी ‘सस्पेंशन बेड’ कह रहे हैं, तो कुछ यूजर्स इसे जानलेवा स्टंट बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये इंडिया है बॉस! यहां हर चीज संभव है।” वहीं एक और यूजर्स ने लिखा,डर के आगे जीत है। किसी ने लिखा है-'भाई नींद कितनी भी जरूरी हो, जान से ज्यादा नहीं।'
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 12:23 IST