अपडेटेड 28 December 2025 at 11:40 IST
VIRAL: एयरपोर्ट पर पिता को देखते ही खुशी से उछल पड़ी बच्ची, गोद में जाने के लिए सरपट दौड़ी, तभी सिक्योरिटी ने रोका और फिर...
इन दिनों बाप-बेटी के प्यारे रिश्ते को दर्शाता एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो को आप बार-बार देखने पर मजबूर हो जाएंगे।
Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता काफी खास होता है। पिता के लिए उसकी बेटी जिंदगी से भी ज्यादा कीमती होती है। वहीं बेटियां भी अपने पिता पर जान छिड़कती हैं। सिर्फ यही नहीं, पिता ही उसका पहला हीरो भी होता है। इसी को दर्शाता एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची पिता को देखते ही उसकी तरफ दौड़ पड़ती है। ऐसा लग रहा है मानों वो काफी दिनों बाद अपने डैडी को देख रही हो और पिता के सीने से लगने को बेताब हो। इस वीडियो ने नेटिजन्स को भावुक कर दिया।
पिता को देखते ही दौड़ी बच्ची तभी…
देखा जा सकता है कि एक बच्ची काफी देर से एयरपोर्ट पर पिता की राह ताक रही है। इंतजार तब खत्म हुआ जब उसे पिता की झलक दिखी। पिता को दूर से देखते ही उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान खिल उठी। फिर क्या था, उसने न आव देखा न ताव और पिता के पास जाने के लिए सरपट दौड़ने लगी। लेकिन तभी सुरक्षाकर्मी ने बच्ची को रोक लिया।
गोद में जाते ही खुशी का नहीं रहा ठिकाना
हालांकि, पिता को अपनी आंखों के सामने देख बच्ची कहां कुछ समझने को थी। वो सुरक्षाकर्मी के हाथ से बचने की कोशिश भी करती दिखी। जैसे ही पिता उसके नजदीक पहुंचता है बच्ची खिलखिलाते हुए गोद में चढ़ जाती है। अपनी लाडली को गोद में थाम पिता का चेहरे पर भी नूर आ जाता है। पिता बेटी के बीच के रिश्ते ने लोगों का दिल छू लिया।
बच्ची को क्यों रोका गया?
इस वीडियो को बीते दिन 27 दिसंबर को @CISFHQrs नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'कभी-कभी, फर्ज दया की भाषा बोलता है। अराइवल एरिया में, एक छोटी बच्ची अपने पिता को देखकर खुशी से इतनी भर गई कि बिना सोचे-समझे आगे दौड़ पड़ी। शांति और सावधानी से एक CISF जवान ने धीरे से बीच में आकर उसे संभाला। उसे सुरक्षित रखते हुए यह भी पक्का किया कि सुरक्षा नियमों का पालन हो।'
आगे लिखा है, 'धैर्य, हमदर्दी और इंसानियत के साथ संभाला गया यह पल दिखाता है कि फर्ज और दया कैसे साथ-साथ चल सकते हैं।'
वीडियो को खूब किया जा रहा पसंद
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 295.4K बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। नेटिजंस CISF के जवान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 11:40 IST