अपडेटेड 27 July 2025 at 22:34 IST

VIRAL: पहले पापा का किया मेकअप, लगाई बिंदी, फिर यूं खुशी से झूमी नन्ही परी, दिल छू लेगा प्यारा VIDEO

Viral Video: वायरल वीडियो में बच्ची पिता का मेकअप करती दिख रही है। वो उन्हें हार पहनाती है, बिंदी लगाती है और खुशी से झूम उठती है। बच्ची की क्यूटनेस पर इंटरनेट यूजर्स दिल हार बैठे।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। ये एक ऐसा रिश्ता है, जिसकी गहराई शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। हर पिता के लिए उसकी बेटी सबसे स्पेशल होती है। पिता ही वो शख्स है जो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकता है और उससे कुछ भी करवा भी सकता है। फिर चाहे वो मेकअप ही क्यों न हो। ऐसा ही कुछ वायरल वीडियो में देखने को मिला है।

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है है, जिसमें एक नन्ही परी अपने पिता का बड़े ही प्यार से मेकअप कराते नजर आ रहे हैं। पिता चुपचाप बैठकर अपनी लाडली के मासूमियत भरे पल को महसूस करते रहे। पिता का मेकअप करने के बाद बेटी ऐसी खुशी से झूमती है, जो हर किसी के दिल को छू गया।

बच्ची ने किया पापा का मेकअप

वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हीं बिटिया बड़े ही मजे से अपने पापा का मेकअप कर रही है। वो उनके चेहरे पर पाउडर पोत देती है। बिटिया पापा को हार पहनाती और उनके चेहरे पर एक बिंदी भी लगाती है। जब उसके अरमान पूरे हो जाते हैं और वो खुशी से नाच उठती है।  

वैसे तो बेटी ने मेकअप कर पिता की शक्ल बेहद ही अजीब बना दी, लेकिन तब भी वो अपनी लाडली को यूं नाचते देख मुस्कुराने लगते हैं। वायरल वीडियो कई लोगों का दिल जीत ले गया।

वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज

इंस्टाग्राम पर वीडियो को tathoi234 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पापा की परी।" सोशल मीडिया पर पिता और उनकी नन्ही परी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसे 6 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किए।

लोगों ने खूब लुटाया प्यार

एक यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारी बच्ची है।" दूसरे ने लिखा, "इससे अच्छा मेकअप हो ही नहीं सकता।" अन्य शख्स ने लिखा, "पापा की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट।" एक और यूजर ने कहा, "एक बाप ही ऐसा होता है जो बेटी के सारे नखरे और सारी शैतानियां झेल सकता है।"

यह भी पढ़ें: 'डांटो मत, मैं बहन हूं उसकी...', पिता के सामने छोटे भाई के लिए ढाल बनकर खड़ी हो गई बच्ची, रक्षाबंधन से पहले प्यारा VIRAL VIDEO

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 July 2025 at 22:34 IST