अपडेटेड 5 September 2025 at 10:51 IST
खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत की खबर से सोशल मीडिया पर मातम, फिर अचानक आए भोजपुरी स्टार और बोले- 'रे हम जिंदा बानीं...
भोजपुरी फिल्म इंडस्टी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं।
Khesari Lal Yadav Fake Death News: भोजपुरी फिल्म इंडस्टी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं। हार्ट अटैक से अचानक उनकी मौत हो गई। ये पोस्ट इंटरनेट पर जंगल की आग की तरफ फैल गई। उनके फैंस सदमे में चले गए और श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। किसी ने उनकी फिल्मों के क्लिप शेयर किए, तो किसी ने उनके लोकप्रिय गानों को लगाकर भावुक पोस्ट लिख डाला।
अब खुद की ही मौत की वायरल खबर पर खेसारी लाल यादव का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रे हम जिंदा बानी। मत मुवाओ सन हमरा के अभी भाई लोग। खेसारी के इस पोस्ट के बाद फैंस को राहत की सांस मिली। खेसारी लाल यादव के चाहने वालों ने इस अफवाह पर नाराजगी जताई और कहा कि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर किसी के परिवार और फैन्स को परेशान करना बेहद गलत है।
कैसे उड़ी मौत की खबर
दरअसल, खेसारी लाल यादव के निधन की खबर Aryan Rajput Official फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पेज से खेसारी लाल यादव की एक तस्वीर को पोस्ट किया गया है, जिसमें भावपूर्ण श्रद्धाजंलि, भोजपुरी जगत के मशहुर गायक-अभिनेता स्व: खेसारी लाल यादव। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह वायरल हो गई। खेसारी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनका गाना 'गईल जबसे मिल के' रिलीज हुआ है। इस गाने में उनके साथ स्वाति पांडे हैं और दोनों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने को खेसारी ने ही गाया है।
फिल्म ‘डंस’ में नजर आएंगे खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘डंस‘ का मोशन टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था। टीजर में खेसारी का लुक देखने लायक है। वह काफी जबरदस्त लुक में दिख रहे हैं। फिल्म अगले साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
धीरज ठाकुर ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ये एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म में खेसारी के साथ-साथ समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, विजया लक्ष्मी, शाहवर अली, देव सिंह, गौरी शंकर ने काम किया हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 08:35 IST