अपडेटेड 8 April 2025 at 17:46 IST

अंडरवियर में रखीं लाल चींटियां फिर चीखें सुन पागलों की तरह मनाया जश्न, कर्नाटक में आदिवासी लड़के के साथ मनावता की हदें पार

पीड़ित किशोर हक्की पिक्की जनजाति का है। चोरी से शक में सुपारी के पेड़ से बांधकर उसके साथ मनावता की सारी हदें पार की गई।

Follow :  
×

Share


अंडरवियर में रखीं लाल चींटियां फिर चीखें सुन पागलों की तरह मनाया जश्न | Image: Video Grab

Karnataka Viral Video : कर्नाटक के दावणगेरे जिले से एक नाबालिग आदिवासी लड़के को पेड़ से बांधकर बुरी तरह मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। पीड़ित नाबालिग स्कूल छोड़ चुका है, चोरी के शक में उसे सुपारी के पेड़ से बांधकर मनावता की सारी हदें पार की गई। पीड़ित किशोर हक्की पिक्की जनजाति का है और इसी समुदाय के लोगों ने पहले उसके कपड़े उतारे फिर जमकर पीटा। जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसके अंडरवियर में लाल चीटियां डाल दीं। जिससे वो दर्द के मारी चीखने लगा।

ये पूरा घटना 4 अप्रैल को चन्नागिरी तालुका के अस्तपनहल्ली गांव में हुई। नाबालिग लड़के पर सुपारी चोरी करने का आरोप है। जब एक लड़का पीड़ित की मदद करने की कोशिश करने लगा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। जब नाबालिग दर्द से चिल्ला रहा था, तो एक लड़का उसे चिढ़ाने के लिए पास में ही डांस कर रहा था। आरोपियों ने पीड़ित को ड्रिप पाइप से खूब पीटा गया, जिससे उसके गुप्तांग लाल हो गए।

9 आरोपी गिरफ्तार

लड़के के दादा की शिकायत पर चन्नागिरी पुलिस ने FIR दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें सुभाष (23), लकी (21), दर्शन (22), परशु (25), शिवदर्शन (23), हरीश (25), पट्टी राजू (20), भूनी (18) और सुधन उर्फ ​​मधुसूदन (32) शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारपीट का आरोप पीड़ित के चाचा और रिश्तेदारों पर है।

इस क्रूरता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने पीड़ित के माता-पिता को लड़के की काउंसलिंग के लिए लाने की सलाह दी है। जिससे भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।

ये भी पढ़ें: 8 लाख रुपये महीना सैलरी और होटल का रूम नंबर 105 ठीकाना, लग्जरी लाइफ जीता था दमोहा का फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन
 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 April 2025 at 17:46 IST