अपडेटेड 29 December 2025 at 14:39 IST
Premanand Maharaj: जादूगर ने दिखाया कुछ ऐसा जादू, प्रेमानंद महाराज हांस-हंसकर हुए लोटपोट; देखें Viral Video
Premanand ji Maharaj Video: एक जादुगर प्रेमानंद महाराज जी से मिलने पहुंचा और वहां सभी लोगों को अपनी जादुगरी दिखाई। जादुगर का जादु देख प्रेमानंद जी से ऐसे लोटपोट कर हंसने लगे कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर सभी वायरल हो गई।
Premanand ji Maharaj Video: वृंदावन की पावन धरा पर आध्यात्मिक ज्ञान की अलख जगाने वाले संत श्री प्रेमानंद महाराज आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। वे केली कुंज आश्रम में रहकर अपनी सादगी और भक्तिपूर्ण जीवन से लोगों को ईश्वर का मार्ग दिखाते हैं। उनके सत्संग में जीवन की जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु खींचे चले आते हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर महाराज जी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो उनकी सौम्यता स्वभाव को दर्शाता है। इस वीडियो में एक जादूगर महाराज जी के दर्शन करने पहुंचा। आमतौर पर आध्यात्मिक सभाएं गंभीर और भक्ति भाव से भरी होती हैं, लेकिन इस मुलाकात ने वहां का माहौल खुशनुमा बना दिया।
जादूगर ने अपनी अद्भुत कला और हाथ की सफाई का प्रदर्शन करते हुए कुछ ऐसे करतब दिखाए कि वहीं मौजूद सभी लोग खुश हो गए।
जादुगर का जादु देख प्रेमानंद जी हुए खुश
प्रसिद्ध जादूगर शंकर सम्राट हाल ही में वृंदावन में पूज्य प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे। भक्ति और कला के इस अद्भुत मिलन में जादूगर ने महाराज को प्रणाम किया और उनके सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
न्यूजपेपर का हैरतअंगेज करतब
जादूगर शंकर सम्राट ने सबसे पहले एक साधारण न्यूजपेपर लिया। उन्होंने एक-एक कर उसके सभी पन्ने महाराज को दिखाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सामान्य कागज है। इसके बाद, उन्होंने सबके सामने उस न्यूजपेपर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लेकिन अगले ही पल, अपनी जादुई फूंक और कला के प्रभाव से उन्होंने उन फटे हुए पन्नों को फिर से जोड़कर एक साबुत न्यूजपेपर बना दिया। यह देख महाराज मुस्कुरा उठे।
एकता का संदेश, मोतियों की माला
इसके बाद शंकर सम्राट ने एक मोतियों की माला निकाली और एक गहरा संदेश देते हुए कहा, 'यह माला हमारे भारत की प्रतीक है, जिसमें विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग मोतियों की तरह पिरोए हुए हैं। कुछ ताकतें इसे खंडित करना चाहती हैं।'
इस संदेश के साथ उन्होंने महाराज के एक अनुयायी को बुलाया और उनके हाथों से माला को कटवा दिया। सारे बिखरे हुए मोती अनुयायी की हथेली पर रख दिए गए और धागा अलग कर दिया गया। फिर जादूगर ने धागे को भी कटवाया और उसे मुट्ठी में बंद मोतियों के पास ले गए। जब अनुयायी ने अपनी हथेली खोली, तो सभी को आश्चर्य हुआ वह माला फिर से वैसी ही अखंड और जुड़ी हुई थी।
ये भी पढ़ें - Tuesday Remedies: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में क्या चढ़ाने से पूरी हो सकती हैं मनोकामनाएं, जानें सही नियम
प्रेमानंद जी महाराज हो गए शॉक
जादूगर की इस कला को देखकर प्रेमानंद महाराज अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जमकर हंसे। उन्होंने जादूगर के हुनर की सराहना की और उसे अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2025 at 14:29 IST