अपडेटेड 2 March 2025 at 11:34 IST

'जाऊं मैं प्लेन में, प्लेन में...', ढिंचैक पूजा का नया गाना वायरल, लोग बोले- तू फिर से आग गई रे बाबा- VIDEO

Dhinchak Pooja Video: ढिंचैक पूजा अपने अजीबो-गरीब गाने के लिए चर्चा में रहती हैं। अब वो अपने नए-ताजे गाने के साथ एक बार फिर हाजिर हैं।

Follow :  
×

Share


Dhinchak Pooja new song | Image: Instagram

Dhinchak Pooja Video: ढिंचैक पूजा अपने अजीबो-गरीब गाने के लिए चर्चा में रहती हैं। अब वो अपने नए-ताजे गाने के साथ एक बार फिर हाजिर हैं। उनका गाना 'जाऊं मैं प्लेन में...' इन दिनों वायरल हो रहा है।

सालों पहले 'सेल्फी मैंने ले ली आज' गाने ने पूजा ढिंचैक को स्टार बना दिया था। उनका ये गाना इतना वायरल हुआ कि उन्हें बिग बॉस में आने तक का मौका मिल गया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई गाने रिलीज किए जिसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया।

गाना सुन चकरा जाएगा दिमाग

ढिंचैक पूजा का हालिया गाना सुनने के बाद आप माथा पकड़ लेंगे। इस बार पूजा प्लेन से संबंधित गाना लेकर आई हैं। हालांकि, लोगों का कहना है कि हमेशा की तरह इस बार भी उनके गाने का कोई सिर-पैर नहीं है। इसे सुनने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। ढिंचैक पूजा के वीडियो में पीछे प्लेन नजर आ रहा है। इसके साथ ही अपने अंदाज में ट्रोलर्स पर निशाना साधते नजर आ रही हैं।

मार्केट में नया गाना लेकर आईं ढिंचैक पूजा

इस बीच अब ढिंचैक पूजा अपना नया गाना लेकर आई हैं जो एक बार फिर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी पोस्ट किया है। ढिंचैक पूजा के इस गाने के बोल है- 'जाऊं मैं प्लेन में। रहूं फ्रंट लेन में। बैठो मेरी जेब में, हेटर्स सारे जेल में।'

कमेंट सेक्शन में लगी मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी

पूजा के इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 27 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा- ये कहां से आई रे। दूसरे यूजर ने लिखा- पहले ढिंचैक पूजा, फिर काम दूजा। एक और यूजर ने लिखा- द OG। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सिर्फ मुझे ही लग रहा है या सभी को कि ये बुड्ढी हो रही है। एक और यूजर ने लिखा- आप तो बैंगर पर बैंगर लॉन्च कर रही हैं। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार लगी हुई है।

यह भी पढे़ं: 'मैं तो करुंगी...', बाल स्ट्रेट के लिए स्ट्रेटनर लेकर जिद्द पर अड़ी दादी, पोती ने किया मना तो गुस्से से हुई लाल; मजेदार VIDEO

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 11:34 IST