अपडेटेड 21 June 2025 at 14:35 IST
International Yoga Day: अद्भुत, अकल्पनीय...गहरे कुएं के ऊपर बांस पर सीने के बल लटका युवक, VIDEO देख कहेंगे- योग से सब संभव
एक रहस्यमय सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा, जिसने हर किसी की जिज्ञासा को भड़काया। वीडियो की शुरुआत होती है एक युवक से, जो एक गहरे कुएं के बीचों-बीच हवा में लटका हुआ नजर आता है। उसने सिर से लेकर शरीर तक एक गमछा ओढ़ रखा है, मानो कोई साधु ध्यानमग्न अवस्था में हो।
सोशल मीडिया के उदय के बाद हम देश के छोटे-छोटे गांवों से निकलने वाले टैलेंट को देख पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हैरतअंगेज वीडियो वायरल होते रहते हैं कि आप देखकर हैरत में पड़ जाएंगे। इंटरनेशनल योग दिवस पर भी एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है। यह वाकई में अद्भुत और अकल्पनीय है! एक युवक का गहरे कुएं के ऊपर केवल एक बांस पर अपने सीने के बल लटकना और संतुलन बनाए रखना न केवल साहस का प्रतीक है, बल्कि यह योग, ध्यान और शरीर पर नियंत्रण की पराकाष्ठा भी दर्शाता है। वीडियो देखकर लोग क्यों कह रहे हैं 'योग से सब संभव है?'
आए दिन हम सोशल मीडिया पर देखते हैं कि कोई आसमान से बिना पैराशूट के छलांग लगा देता है तो कोई बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के देर तक पानी में छलांग लगाकर गोताखोरी कर लेता है। कोई विषैले सांप को पकड़ लेता है तो कोई हाथ छोड़कर बाइक पर स्टंट कर लेता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके जो योग करने का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को विवश हैं। एक बांस के सहारे गहरे कुएं के ऊपर इस तरह का योग अपनी जान जोखिम में डालने से कम नहीं है।
वायरल वीडियो में क्या?
रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ये वीडियो कहां का है और इस युवक ने ऐसा योग क्यों किया है? इन बातों की जानकारी भी नहीं मिल पाई है लेकिन इस खतरनाक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स की जिज्ञासा जरूर बढ़ गई है। इस वीडियो की शुरुआत में एक युवक गमछा ओढ़ कर एक गहरे कुएं के बीचो-बीच एक लटका हुआ दिखाई देता है वो भी बिना किसी सहारे के। थोड़ी देर बाद वो शख्स वीडियो में अपना गमछा हटाता है तो आगे का नजारा देखकर कोई भी शख्स हिल जाएगा। दरअसल ये युवक अपने सीने और पेट के बीच के गैप के सहारे बांस पर कुएं के बीचो-बीच लटका होता है। वीडियो में जब पहली बार युवक दिखाई देता है तो ऐसा लगता है कि गमछे के नीचे कोई स्टैंड या कोई और ऐसा सहारा होगा जिसपर युवक बैठा होगा लेकिन सच्चाई तो कुछ और निकली... ये सिर्फ योग की प्रैक्टिस के बाद ही संभव है।
क्यों कहते लोग: 'योग से सब संभव है'?
बांस के ऊपर एक कठोर सतह पर शरीर को स्थिर रखना महज़ शारीरिक ताकत से भी कहीं ज्यादा है – इसमें मानसिक स्थिरता और गहरी एकाग्रता की भी आवश्यकता होती है। शारीरिक लचीलापन (Flexibility) सांस, धैर्य और बार‑बार अभ्यास से शरीर में वह मजबूती और सहजता आती है, जो कुछ नामुमकिन कृत्यों को भी संभव बना देती है। शरीर पर ऐसा असाधारण संतुलन बिना वर्षों की साधना और अभ्यास के संभव नहीं। इस युवक ने अपने मनोबल और एकाग्रता के दम पर इतने गहरे कुएं और मौत के खतरे सामने के बावजूद मानसिक स्थिरता बनाए रखा है जो कि काफी कठिन है। योग की शक्ति योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, तन और आत्मा का संयोजन है। यह व्यक्ति को आत्म-नियंत्रण और साहस प्रदान करता है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 21 June 2025 at 14:31 IST