अपडेटेड 21 April 2025 at 14:46 IST
सब चंगा सी! गर्मी में हो रही है शादी तो ये जुगाड़ आपके लिए भी... चलते फिरते टेंट में निकली बारात तो सब चौंके, VIDEO
इन दिनों चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एक से एक जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। फिलहाल बारातियों का जुगाड़ वायरल है।
Baraat Viral Video: सोशल मीडिया पर यूं तो शादी-ब्याह से जुड़े आपने कई वीडियो देखे होंगे। कई दफा दूल्हा-दुल्हन को डांस करते हुए तो कई बार कपल को इमोशनल होते हुए। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी।
गौरतलब है कि इन दिनों चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल दिए हैं। जैसे-जैसे तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है, वैसे-वैसे लोग गर्मी से राहत पाने के लिए एक से एक जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक अनोखा जुगाड़ इंदौर के खजराना में देखने को मिला, जहां धूप से बचने के लिए चलते-फिरते टेंट के साथ बारात निकाली गई।
धूप से बचने के लिए भिड़ाया गजब जुगाड़
जी हां, आपने सही सुना... खजराना में पटेल परिवार ने बेटे की बारात को धूप से बचाने के लिए चलते-फिरते टेंट का इंतजाम किया। इस चलित टेंट को प्रशिक्षित कर्मचारियों ने पकड़ा। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती बारात के साथ टेंट को आगे बढ़ाया जा रहा है। बारातियों को बिल्कुल परेशानी न हो, इस बात का भी पूरा ख्याल रखा गया। क्लिप में देख सकते हैं कि सभी बाराती छांव में मस्ती करते, नाचते-गाते और धूप को ठेंगा दिखाते नजर आए।
कमेंट सेक्शन में लगी प्रतिक्रियाओं की झड़ी
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने कहा कि भारत जुगाड़ के दम पर ही चल रहा है। दूसरे यूजर का कहना रहा है कि गर्मी में शादी करने की जरूरत ही क्या थी। एक अन्य यूजर ने कहा कि ये नया भारत है। कुल मिलाकर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी।
चर्चा का विषय बनीं बारात
खैर, इस प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। सुबह के 9 बजते ही सूर्यदेव तीखे तेवर दिखाने शुरू कर देते हैं। ऐसे में सूर्य की तपिश से बचने के लिए खजराना में चलते-फिरते टेंट का अनूठा उपाय खोजा गया। फिलहाल ये अनोखी बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:46 IST