अपडेटेड 11 May 2025 at 12:34 IST
'पाकिस्तान हारे तो पलटकर आता है', PAK के सीजफायर तोड़ने पर लोगों को याद आया OM Puri का डायलॉग, Lakshya फिल्म का सीन हुआ VIRAL
पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद से सोशल मीडिया पर ओम पुरी का एक डायलॉग तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि उन्होंने पाक को लेकर पहले ही 'आगाह' कर दिया था।
Om Puri Dialogue Viral: 10 मई 2025... भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम संघर्ष विराम पर सहमति बनी। सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पड़ोसी मुल्क ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने बीती रात श्रीनगर, वैष्णो देवी समेत अन्य जगहों पर ड्रोन से अटैक कर दिए। इसके बाद भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस पूरे हालात ने लोगों को ओम पुरी के एक डायलॉग की याद दिला दी। अब यह डायलॉग पूरे इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से सर्कुलेट हो रहा है।
जाहिर है कि एक्टर ओम पुरी ने अपने करियर में एक से एक शानदार फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म 'लक्ष्य' थी। साल 2004 में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और ओम पुरी की फिल्म से एक सीन वायरल हो रहा है। इसमें ओम पुरी पाकिस्तान के मंसूबों को लेकर ऋतिक रोशन को नसीहत देते दिख रहे हैं।
ओमपुरी का ये डायलॉग हुआ वायरल
लक्ष्य में ओमपुरी ने सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह का किरदार अदा किया था। युद्ध के मामले में उनके किरदार को बेहद तजुर्बे वाला दिखाया गया। शेरगिल का किरदार निभा रहे ऋतिक रोशन और मेजर प्रीतम सिंह के बीच एक बातचीत का क्लिप वायरल है। इसमें दिख रहा है कि शेरगिल पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए मोर्चे पर रवाना हो रहे होते हैं। इस दौरान मेजर प्रीतम सिंह उन्हें जरूरी बात बताते हुए कहते हैं, 'कप्तान साहब, मुझे उन लोगों का तजुर्बा है। पाकिस्तानी हारे, तो पलटकर एक बार फिर आते हैं। अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना। मेरी बात याद रखना।' इसके जवाब में शेरगिल कहते हैं- 'मैं याद रखूंगा।'
सोशल मीडिया पर आई क्लिप्स की बाढ़
अब सोशल मीडिया हैंडल X पर इस सीन के क्लिप्स की बाढ़ आ गई है। ओमपुरी की कही गई बात पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर के उल्लंघन पर एकदम सटीक बैठ रही है। एक्स पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ गई हैं। ओमपुरी के डायलॉग को मौजूदा हालात से जोड़ते हुए लोग क्या कह रहे हैं देखिए...
भारत और पाक के बीच तनावपूर्ण हालात
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों को मुंहतोड़ जवाब देने और सभी एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय करने के निर्देश दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: 'कुत्ते की दुम...', सीजफायर का उल्लंघन करने पर वीरेंद्र सहवाग का खौला खून, पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 12:34 IST