अपडेटेड 11 May 2025 at 10:02 IST

'कुत्ते की दुम...', सीजफायर का उल्लंघन करने पर वीरेंद्र सहवाग का खौला खून, पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़

पाकिस्तान के सीजफायर का उल्लंघन करने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक कहावत के जरिये PAK को लताड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Virender Sehwag
Virender Sehwag | Image: Youtube/WTD

Virender Sehwag: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) शाम 5 बजे सीजफायर के लिए समझौता हुआ लेकिन अपनी नापाक हरकतों से मजबूर पाक ने तीन घंटे बाद ही इसका उल्लंघन कर दिया। इसके बाद भारत ने पड़ोसी मुल्क को मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, पाकिस्तान की इस कायराना हरकत पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने एक कहावत के जरिये PAK को लताड़ा है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए X हैंडल पर एक ट्वीट किया। उन्होंने पाकिस्तान की घटिया और नापाक करतूतों के बारे में बताया कि पाकिस्तान जैसा देश अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आ सकता है।

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को लताड़ा

सहवाग ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा,  'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी ही रहती है।' इसके जरिये उन्होंने बताया है कि कैसे पाकिस्तान जैसे देश अपने आदतों से मजबूर होते हैं जिनका बदलना उनके स्वभाव में ही नहीं होता। यही वजह है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर के लिए समझौता होने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी 'औकात' दिखा दी।

शिखर धवन ने PAK को जमकर धोया

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का घोर उल्लंघन होने के बाद भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी पाकिस्तान को जमकर बुरा-भला कहा। सीजफायर को तोड़ने के लिए उन्होंने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपना रोष व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'घटिया देश (पाकिस्तान) ने फिर अपना घटियापन पूरी दुनिया के आगे रख दिया है।'

Advertisement

लोगों ने सहवाग-धवन को दिया समर्थन 

वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन के इस पोस्ट के बाद तमाम लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने सीजफायर का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। इस बीच समर्थकों और आलोचकों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई है।


Advertisement

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ रात में किया अटैक

संघर्ष विराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के शहरों को निशाना बनाते हुए 100 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोनों को उड़ाया। ये पिछले तीन दिनों में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। ड्रोन हमले के अलावा जम्मू-कश्मीर और पंजाब के जिलों में कई विस्फोटों की आवाजें भी सुनी गईं। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी भारी गोलाबारी और गोलीबारी की खबरें आईं। हालांकि भारतीय सशस्त्र बलों ने ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और सभी एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: BREAKING: समझौते का घोर उल्लंघन हुआ, पाकिस्तान खुद जिम्मेदार, सेना को जवाबी कार्रवाई का निर्देश- MEA

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 May 2025 at 07:19 IST