अपडेटेड 30 January 2025 at 14:50 IST
27 साल पहले बिछड़ा पति कुंभ के मेले में मिला, अघोरी के रूप में देख भौचक्का रह गई पत्नी; ये है पूरी कहानी
कुंभ के मेले में झारखंड से एक परिवार पहुंचा। यहां परिवार के एक बिछड़े सदस्य को देख वो भौचक्का रह गए। दावा किया जा रहा है कि वो अब अघोरी बन चुका है।
Viral News: कुंभ के मेले में बिछड़ गए थे क्या...? अक्सर बचपन से सुनी जाने वाली ये लाइन आज सच साबित होती मालूम पड़ रही है! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि झारखंड से आए एक परिवार को 27 साल पहले पटना से खोया अपने परिवार का एक सदस्य कुंभ के मेले में मिल गया। हालांकि वो सदस्य 'अघोरी बाबा के भेष' में था। दूसरी ओर अघोरी बाबा ने इस तरह की पहचान से नकार दिया है।
दरअसल, परिवार का दावा है कि वह (अघोरी बाबा उर्फ गंगासागर) 27 साल पहले गायब हो गया था। लेकिन अब अचानक कुंभ के मेले में मिला। ये कहानी किसी चमत्कार से कम मालूम नहीं होती है। अब यह कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
गुमशुदा सदस्य को देख कैसी थी परिवार की प्रतिक्रिया
मालूम हो कि कुंभ के मेले में झारखंड से एक परिवार पहुंचा। यहां परिवार के एक गुमशुदा सदस्य को देख वो भौचक्का रह गए। दावा किया जा रहा है कि वो अब अघोरी बन चुका है। इस शख्स का नाम गंगा सागर यादव बताया गया है।
1998 में लापता हो गए थे गंगा सागर यादव
1998 में गंगा सागर यादव पटना से लापता हो गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी धनवा देवी ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों के पालन पोषण का जिम्मा उठाया। गंगा सागर के छोटे भाई मुरली यादव ने बताया कि उन्हें अपने भाई के बारे में किस तरह से जानकारी मिली।
कुंभ मेले में गए रिश्तेदार ने दी जानकारी
गंगा सागर के छोटे भाई मुरली यादव का कहना है कि उन्होंने गंगा सागर के मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन हाल ही में उनके एक रिश्तेदार कुंभ के मेले में गए जिनकी नजर गंगा सागर जैसे दिखने वाले साधु बाबा (वर्तमान में बाबा राजकुमार) पर पड़ी। उन्होंने बिना देरी करे साधु बाबा की फोटो खींचकर हमें भेज दी। इसके बाद हम धनवा देवी (गंगा सागर की पत्नी) और उनके दोनों बेटों को लेकर कुंभ पहुंच गए।
पूर्व पहचान को मानने से बाबा का साफ इंकार
परिवार दावा कर रहा है कि बाबा राजकुमार से मिलने पर उन्होंने उसे गंगा सागर के रूप में पहचान लिया। लेकिन वह अपनी पूर्व पहचान को मानने से इंकार रहे हैं। साथ ही बाबा ने खुद को वाराणसी का साधु बताया। अब परिवार बाबा राजकुमार के DNA टेस्ट कराने की मांग पर अड़ा दिख रहा है।
DNA टेस्ट की मांग पर अड़ा परिवार!
मुरली ने कहा कि हम कुंभ के मेले के खत्म होने तक का इंतजार करेंगे। जरूरत पड़ी तो DNA टेस्ट तक कराने पर जोर देंगे। हालांकि अगर डीएनए टेस्ट मैच नहीं हुआ तो हम मांफी मांग लेंगे। बाबा राजकुमार को देखने के बाद परिवार के कुछ सदस्य कुंभ मेले में ही रुक गए हैं जबकि बाकी सदस्य अपने घर लौट गए। कुंभ मेले में रुकने का कारण बाबा राजकुमार पर नजर रखना है। बता दें कि कुंभ के मेले में पति जैसे दिखने वाले बाबा को देखकर धनवा देवी में एक नई उम्मीद की किरण जाग गई है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:10 IST