अपडेटेड 19 April 2025 at 13:47 IST

रोक दे भाई...हरिद्वार की सड़कों पर नशे में टल्‍ली लाल सूट वाली का हाईवोल्‍टेज ड्रामा, मुक्का मार शीशा तोड़ने की कोशिश- VIDEO

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक महिला द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए हाई वोल्‍टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक महिला द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किए गए हाई वोल्‍टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला को गाड़ियों के बीच खड़ा होकर ड्राइवरों से बातचीत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। हालांकि, महिला की पहचान और हंगामे के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि वह नशे की हालत में थी। महिला वाहनों को रोकते हुए नजर आ रही है। वो कभी मोटरसाइकिल चालाकों को पकड़ने भाग रही है तो कभी तेज रफ्तार कारों को रोकने की कोशिश कर रही है। जिस दौरान महिला सड़क पर ये ड्रामा कर रही थी, वहां पर कई लोग भी मौजूद थे। इन लोगों ने फोन पर ये सारी घटना कैद कर ली और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला लाल रंग का सूट पहनी हुई है। वो एक के बाद एक गाड़ियों को रोक रही है। अचानक गाड़ियों के रुकने से कुछ गाड़ियां आपस में टकरा भी गईं। बताया जा रहा है कि महिला नशे की हालत में हाईवे पर घूम रही थी और बेहद अजीब व्यवहार कर रही थी। उसकी हरकतें इतनी आक्रामक थीं कि वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की।

थोड़ी देर बाद स्‍कूटी पर बैठ फरार हो गई महिला

महिला की हरकतों के चलते वहां काफी देर तक हंगामा मचा रहा। हाईवे पर रुककर तमाशा देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। थोड़ी देर बाद महिला स्‍कूटी पर बैठकर वहां से भाग निकली। चश्‍मदीदों ने बताया "महिला अचानक सड़क पर आ गई। एक कार ने ब्रेक मारा, लेकिन पीछे से आ रही दूसरी कार उससे टकरा गई। सब लोग सन्न रह गए थे। किसी को समझ नहीं आया कि क्या करें।" वहीं, एक स्थानीय छात्रा ने कहा, "हमने पहले सोचा कोई मानसिक रूप से परेशान महिला है, लेकिन बाद में लगने लगा कि शायद वह नशे में थी। लोग वीडियो बना रहे थे, पर कोई मदद नहीं कर रहा था।"

पुलिस ने क्या कहा

घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक महिला वहां से एक स्कूटी पर बैठकर निकल चुकी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कही है और महिला की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। वीडियो फुटेज के आधार पर महिला की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सड़क दुर्घटना की भी जांच की जा रही है।"

इसे भी पढ़ें- डॉन हाशिम बाबा से कनेक्शन, इंस्‍टाग्राम रील के शौक वाली 'बदमाश गर्ल'...हसीन जिकरा के कारनामे खतरनाक;दिल्ली मर्डर से सीधा लिंक
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 19 April 2025 at 13:47 IST