अपडेटेड 18 April 2025 at 15:02 IST

डॉन हाशिम बाबा से कनेक्शन, इंस्‍टाग्राम रील के शौक वाली 'बदमाश गर्ल'...हसीन जिकरा के कारनामे खतरनाक;दिल्ली मर्डर से सीधा लिंक

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 10 टीमें बनाकर आरोपी को तलाश रही है।

Follow : Google News Icon  
seelampur kunal murder case lady don zikra connection with gangster hashim
डॉन हाशिम बाबा से कनेक्शन, इंस्‍टाग्राम रील के शौक वाली 'बदमाश गर्ल'...हसीन जिकरा के कारनामे खतरनाक;दिल्ली मर्डर से सीधा लिंक | Image: Instagram

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के कुणाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और 10 टीमें बनाकर आरोपी को तलाश रही है। हत्या का आरोप इलाके के ही साहिल और मिर्जा नाम के बदमाश पर है। कुणाल के घरवाले बार-बार जिकरा नाम की युवती का नाम ले रहे हैं। उनका कहना है कि जिकरा ने कुछ दिन पहले ही कुणाल को धमकी दी थी। जिकरा साहिल की बहन है। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। जिकरा दिखने में जितनी मासूम और खूबसूरत है, उसके कारनामे उतने ही खतरनाक हैं। अपराध की दुनिया में उसे लोकल गुंडे बंदूक वाली और लेडी डॉन के नाम से जानते हैं।

आगे की बात करने से पहले आपको बता दें कि सीलमपुर में बृहस्पतिवार रात चार से पांच लोगों ने 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।

हत्या के पीछे की कहानी, जिकरा सीधा कनेक्शन

सीलमपुर का ही रहने वाला साहिल आपराधिक प्रवत्ति का है। बताया गया कि लाला नाम का युवक भी इसी इलाके में रहता है। जिकरा साहिल की बहन है। पिछले साल साहिल का लाला के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था। साहिल ने सौरभ की पिटाई की थी। इतना ही नहीं रॉड से वार करके सिर भी फाड़ दिया था। लाला ने बदला लेने के लिए साहिल पर चाकू से वार किए थे, जिसमें साहिल घायल हुआ था। उस वक्त मौके पर लाला के साथ कुणाल मौजूद था। लाला इस केस में वांछित है। आरोप है कि साहिल जब भी कुणाल को देखता था तो वह लाला के बारे में पूछता था। लेकिन कुणाल कह देता था कि उसे पता नहीं है। लाला का पता न बताने पर ही साहिल ने बृहस्पतिवार को कुणाल की हत्या कर दी।

Advertisement

डॉन हाशिम बाबा की पत्‍नी जोया की बाउंसर रही है जिकरा

लेडी डॉन या फिर बंदूक वाली लड़की जिकरा रील्स बनाने की शौकीन है। जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्‍नी जोया की बाउंसर रही है। उसके खौफ और दबंगई का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि वह पुलिस की गिरफ्त में भी रील्स बनवा लेती है। कई पुलिस वाले भी उसके नजदीक बताए जाते हैं। दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में वह आरोपी है। उस समय भी जिकरा सुर्खियों में आई थी। फिलहाल, दिल्ली पुलिस कुणाल की हत्या के मामले में ढूंढ रही है। बताया यह भी जा रहा है कि गुरुवार की रात को ही पुलिस ने जिकरा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस का कहना है इस हत्याकांड में किसका रोल है उसको वेरिफाई करना अभी बाकी है। पुलिस ने अब तक जिकरा की गिरफ्तारी नही दिखाई है।

Advertisement

जिकरा ने दी थी कुणाल को धमकी

जिकरा ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम लेडी डॉन डाला हुआ है। इंट्रो में खुद को बदमाश गर्ल लिखती है। मृतक की बहन ने बताया कि पुलिस ने अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। कुणाल के परिजनों का कहना है कि जिकरा इलाके में बिना बात पर लोगों को मारकर चली जाती है। मृतक की बहन करीना ने बताया कि कुणाल मेरा छोटा भाई है। लेडी डॉन के सवाल पर करीना ने कहा कि मैं उसे नहीं जानती। कुणाल भूखा था और वह दूध लेने के लिए गया था। उसे कोई बुलाकर ले गया था, जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। हम इंसाफ चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें- हाथ में पिस्‍टल, गुंडों की टोली...कौन है जिकरा जिसका सीलमपुर मर्डर में आ रहा नाम? सिर्फ हिंदू लड़कों को करती है टारगेट
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 15:02 IST