अपडेटेड 2 June 2025 at 22:25 IST

बारात में दूल्हा अचानक करने लगा ब्रेक डांस, देखते रह गए आसपास खड़े बाराती, लोग बोले- माइकल जैकसन नहीं, ये...

Viral Video: शादी-विवाह में डांस के वीडियो तो सामने आते ही रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दुल्हा सड़क पर ही ऐसे डांस मूव्स कर रहा है जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Groom's break dance goes viral | Image: aelex_0_007/ Instagram

Viral News: शादियों की बात हो और डांस का जिक्र न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। बारात में दोस्तों और रिश्तेदारों का टल्ली होकर डांस करना शादी की रौनक बढ़ा देता है। इन दिनों तो दूल्हा-दुल्हन की स्टाइलिश एंट्री भी एक नया ट्रेंड बन चुकी है, जहां कपल्स अक्सर नाचते-गाते मंडप तक पहुंचते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

इस वायरल वीडियो में दूल्हा (Groom Dance Viral) किसी बॉलीवुड हीरो की तरह शेरवानी पहनकर ब्रेकडांस करता दिख रहा है। न सिर्फ ब्रेकडांस, बल्कि वो जबरदस्त हिप-हॉप मूव्स भी करता है। उसे इस बात की कतई परवाह नहीं कि लोग उसे देख कर हंस रहे हैं या ताली बजा रहे हैं। दूल्हा तो पूरी कॉन्फिडेंस के साथ डांस करता चला जाता है। खुद को 'कूल' समझता यह दूल्हा, हार पहने और शेरवानी में ही सड़क पर धमाल मचाता नजर आता है।

सोशल मीडिया पर वायलर हुआ दूल्हे का

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे को घेरकर लोग खड़े हो जाते हैं और उसके अनोखे डांस का जमकर लुत्फ उठाते हैं। एक और शख्स भी दूल्हे के साथ डांस में शामिल हो जाता है। यह मजेदार नजारा अब इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @aelex_0_007 ने शेयर किया है और अब तक इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं देते नहीं थक रहे।

यूजर ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, 'माना कि डांस नहीं आता, लेकिन शर्म भी नहीं आती!' दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा, 'माइकल जैकसन नहीं, ये इंजेक्शन है!' तीसरे यूजर ने मजाक में कहा, 'डांस अच्छा किया भाई, पर दिन गलत चुन लिया।' वहीं एक और कमेंट आया, 'टैलेंट है, लेकिन गलत जगह दिखा दिया।'

इसे भी पढ़ें: 'अगर RCB नहीं जीती तो मैं पति को तलाक...', Kohli की दीवानी फैन VIRAL
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 22:25 IST