अपडेटेड 25 September 2025 at 14:08 IST
VIRAL: 'हमने पंडित जी की...' मंडप में बैठा था दूल्हा, दोस्तों ने कही ऐसी बात, सुन हंसते-हंसते हो गया लोटपोट; VIDEO
Dulha Dulhan Viral Video: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि दूल्हा मंडप में बैठा होता है। तभी उसके दोस्त कुछ ऐसा बोल देते हैं, जिसे सुन दूल्हा खुद को कंट्रोल नहीं कर पाता और हंसते-हंसते लोटपोट होने लगता है।
Viral Video: अक्सर ऐसा देखने मिलता है कि शादी में दूल्हे के दोस्त महफिल जमाते हैं। कई बार वो अपने धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के जरिए तो कई बार अपनी मौज-मस्ती से पूरा माहौल बदल देते हैं। ऐसा ही कुछ एक और वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है। जहां मंडप में बैठे दूल्हे को उसके यार कुछ ऐसा बताते हैं कि उसकी हंसी नहीं रुक पाती। दूल्हा हंसते-हंसते लोटपोट होने लगता है।
दोस्तों की बातें सुन लोटपोट हुआ दूल्हा
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि शादी की रस्में चल रही हैं। फेरों के बाद दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे हैं। दूल्हे के पास उसके दोस्त भी बैठे होते हैं। तभी एक दोस्त बोलता है, "पंडित जी की चप्पल चुरा ली हमने।" ये सुन दूल्हे की हंसी छूट जाती है। दुल्हन के चेहरे पर भी हंसी आ जाती है, लेकिन वो रस्मों पर ध्यान लगाने की कोशिश करती है।
दोस्त यही नहीं रुकते। वो आगे कहते हैं, "मोजे भी चुरा लिए। तुमसे नेक लेंगे हम।" इसके बाद दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है। फिर दुल्हन समझाती है कि पंडित जी की बातों पर ध्यान लगाए, जिसके बाद दूल्हा खुद को कंट्रोल करता है।
वायरल वीडियो को एक्स पर @KhurafatiAarohi अकाउंट से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा, "जब आपका आदमी पंडित जी की जगह दोस्तों की बातें सुनने में बिजी हो।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 60 हजार से ज्यादा व्यूज अब तक मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए।
वायरल वीडियो पर लोगों के आए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा, "कोई बताओ उसको दूल्हे के जूते चुराए जाते हैं, पंडित जी की चप्पल नहीं।" दूसरे ने लिखा, "पंडित जी दक्षिणा में सब वसूल लेंगे।" एक और यूजर ने लिखा, "शादी में इस चोर टाइप का दोस्त न आए तो शादी का मजा ही क्या।" एक यूजर ने ये भी कहा, "शादी विवाद जैसी चीजों को भी मजाक बना दिया है आजकल के लोगों ने।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 14:08 IST