अपडेटेड 25 January 2026 at 09:42 IST
VIDEO: 'साजन तुमसे प्यार...' गाने पर लड़कियों ने किया शानदार डांस, मूव्स पर फिदा हुए नेटिजंस, एक्सप्रेशन ने जीत लिया दिल
इंटरनेट पर इन दिनोंं लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन ने दिल जीत लिया है। वीडियो में लड़कियों की अदाएं देख लोग मदहोश हो गए।
Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों तीन बच्चियों का वीडियो छाया हुआ है। इसमें उनके दमदार डांस और एक्सप्रेशन ने लोगों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। वीडियो में उनका अंदाज काबिल तारीफ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन छोटी बच्चियां खेत-खलिहान के बीच अपनी कला का प्रदर्शन कर रही है। लड़कियां 'साजन तुमसे प्यार...' में गाने पर डांस कर रही हैं। इसमें उनका आत्मविश्वास, तालमेल और एक्सप्रेशन लोगों को हैरान कर रहे हैं। उनके डांस मूव्स इतने सहज और प्रभावशाली हैं कि देखने वाले उन पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे।
इंटरनेट पर छाया लड़कियों का वीडियो
आलम ये है कि वीडियो आते ही इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग लड़कियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उनके आगे बढ़ने का हौसला भी दे रहे हैं।
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस वीडियो को देखने के बाद ये साबित हो गया कि लेंट किसी अमीरी-गरीबी का मोहताज नहीं होता, बल्कि मेहनत और जुनून ही असली पहचान बनाते हैं। वीडियो को @chhoti_bristi5631 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 410.5K बार देखा जा चुका है।
अलग-अलग बॉलीवुड गानों पर दिखाती हैं मूव्स
इस इंस्टाग्राम हैंडल पर लड़कियों के तमाम वीडियोज मौजूद है जिसमें वो अलग-अलग बॉलीवुड गानों पर अपने डांस के जलवे बिखेर रही हैं। उन्हें देख ऐसा लग रहा है मानों कोई प्रोफेशनल डांसर्स हो। लड़कियों के मूव्स ने हर किसी का दिल जीत लिया है।
लोग बोले- कला किसी की मोहताज नही होती
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। अधिकतर लोगों का ध्यान बैकग्राउंड में डांस कर रही लड़कियों पर चला गया। एक यूजर ने लिखा, 'पीछे वाली दोनों तो परफॉर्मेंस में और चार चांद लगा देती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटी... तुम्हारे एक्सप्रेशन शानदार हैं। भगवान भला करे।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या एक्सप्रेशन हैं?' एक अन्य ने लिखा, 'कला किसी की मोहताज नही होती...।' एक यूजर ने लिखा, 'अलका जी के गाने और इस लड़की की डांस एकदम परफेक्ट मैच करती है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'छोटी बहुत सुंदर डांस करती हो।'
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 25 January 2026 at 09:42 IST