अपडेटेड 24 January 2026 at 18:05 IST

VIRAL VIDEO: 'आंटी, ये खाना भी नहीं खाता और इसके बिना मैं भी...', दो दिन से गायब बॉयफ्रेंड अस्पताल में मिला तो गर्लफ्रेंड फूट-फूट कर रोई

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्यार की ताकत और अटूट विश्वास का एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है, जिसमें एक लड़की अपनी वफादारी और सच्चे प्रेम की मिसाल पेश कर रही है। आप भी इस वीडियो को जरूर देखें।

Follow :  
×

Share


emotional couple viral video | Image: Instagram

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर हमें दिखावे और बनावटीपन वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। लेकिन इसी भीड़ के बीच कभी-कभी कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो सीधे हमारे दिल को छू लेता है और मानवीय संवेदनाओं पर हमारा भरोसा बढ़ा देता है। इन दिनों इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हजारों लोगों को भावुक कर दिया है। 

यह वीडियो किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि असल जिंदगी की उस सच्चाई का गवाह है जिसे हम 'निस्वार्थ प्रेम' कहते हैं। अब भी इस वीडियो को जरूर देखें।

जब डर और घबराहट में अस्पताल पहुंची प्रेमिका

वीडियो की शुरुआत एक बहुत ही तनावपूर्ण माहौल से होती है। एक लड़की बेहद घबराई हुई हालत में, तेजी से भागते हुए अस्पताल के गलियारों को पार करती है। उसके चेहरे पर साफ़ तौर पर डर और चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं। उसे पता चलता है कि उसका बॉयफ्रेंड एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती है।


लड़की पिछले दो दिनों से अपने पार्टनर को लगातार कॉल कर रही थी, लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिल रहा था। उसने दोस्तों और परिचितों से भी संपर्क साधा, पर शायद किसी ने उसे सच नहीं बताया ताकि वह घबरा न जाए। लेकिन जब उसे असलियत का पता चला, तो वह खुद को रोक नहीं पाई।

अपने बॉयफ्रेंड को देख भावुक हुई प्रेमिका 

जैसे ही वह अस्पताल के कमरे में दाखिल होती है और अपने बॉयफ्रेंड को उस हालत में देखती है, वह टूट जाती है। अपने पार्टनर को चोटिल और बेबस देख उसकी आंखों से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। लेकिन यह रोना कमज़ोरी का नहीं, बल्कि उस गहरे लगाव का था जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।वहां मौजूद लोगों और लड़के की मां के सामने वह जो कहती है, उसने सबका दिल जीत लिया। वह भावुक होकर अपने पार्टनर से कहती है कि वह उसे इस मुश्किल घड़ी में कभी अकेला नहीं छोड़ेगी। 

उसने साफ शब्दों में कहा कि अच्छे समय में साथ हंसना और घूमना तो बहुत आसान होता है, लेकिन असली रिश्ता वही है जो सबसे बुरे वक्त में ढाल बनकर खड़ा रहे।उसने लड़के की मां को भी आश्वस्त किया कि जब तक वह पूरी तरह ठीक होकर अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो जाता, वह साये की तरह उसके साथ रहेगी।

ये भी पढ़ें - Achla Saptami 2026: कल है अचला सप्तमी, इस दिन भूलकर भी न खाएं ये चीजें; वरना लग जाएगा दोष 

इंटरनेट पर वीडियो हो रहा है वायरल 

जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया, नेटिजन्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि आज के 'फास्ट-फूड' वाले दौर में, जहां रिश्ते पल भर में टूट जाते हैं, वहां ऐसी वफादारी देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है। 
हजारों लोग उस लड़की की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि खुशनसीब होते हैं वो लोग जिन्हें संकट के समय ऐसा जीवनसाथी मिलता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 January 2026 at 18:05 IST