अपडेटेड 2 June 2025 at 15:01 IST

VIRAL VIDEO: बीच सड़क पर तौलिया लपेट कर घर से निकल गई लड़की, शैंपू किया फिर तौलिया भी फेंक डाला और...

वायरल हो रहे वीडियो में लड़की तौलिया लपेटे सड़क पर चलती नजर आ रही है। उसकी इस हरकत को देख लोगों का माथा चकरा गया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: आजकल रील्स बनाने के चक्कर में लोग उलूल-जुलूल हरकतें करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए रीलबाज कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं करते। इन दिनों सरेराह तौलिया लपेटे एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की तौलिया लपेटे सड़क पर चल रही है। ऐसा लग रहा है मानो वो घर से अपनी तौलिया हटना भूल गई हो। लेकिन रील को अंत तक देखने पर समझ आता है कि माजरा कुछ और ही है।

बीच सड़क तौलिये में घूमती लड़की

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम दानेलिया खासानोवा बताया जा रहा है, जो कि रूस की रहनेवाली है। इसमें देखा जा सकता है लड़की ने अपनी बॉडी पर तौलिया लपेटा हुआ है। इतना ही नहीं, उसके बालों में शैंपू भी लगा हुआ है। वो बीच में किसी लड़की की मदद से अपने बाल वॉश करती है। बीच रास्ते में मिली एक लड़की से दानेलिया अपने सिर पर पानी डलवाती है और फिर अपने बाल धोती है। इसके बाद वो रास्ते में ही अपने बाल भी झाड़ती है। इस दौरान उसका कॉन्फिडेंस देखने लायक है। जबकि रास्ते से गुजरने वाला हर शख्स उसके अजीबोगरीब नजरों से देख रहा होता है।

अचानक तौलिया उतारकर फेंका और फिर...

इसके बाद क्लिप में आगे देखा गया कि लड़की बीच रास्ते में किसी दूसरी महिला को शीशा पकड़ा देती है और उसी में देखकर लिपस्टिक लगाने लगती है। वो यही नहीं रुकी, आगे किसी और महिला से अपनी बॉडी पर परफ्यूम लगवाती है। इस तरह तैयार होने के बाद वो सैंडल पहनती है और अपना तौलिया उतारकर फेंक देती है। जैसे ही वो तौलिया हटाती है, हर कोई सन्न रह जाता है। लेकिन, असल में दानेलिया ने तौलिया के नीचे एक प्यारी सी ड्रेस कैरी की होती है।

दानेलिया ने ऑफ शॉल्डर में बिखेरा जलवा

वीडियो में आगे देखा जाता है कि दानेलिया ने ब्लैक कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन रखी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। फिर हाथ में पर्स टांग अपना जलवा बिखेरते हुए दानेलिया अपने डेट से मिलने चली जाती है।

वीडियो को मिले 29M से अधिक व्यूज

दानेलिया ने खुद अपने इंस्टा हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, 'जब आप किसी शख्स के साथ डेट के लिए देर से पहुंचते हैं।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक 29.6M लोग देख चुके हैं। जबकि 700K से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में 1 हजार से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: दुल्हन की सहेलियों ने शादी पर गिफ्ट किया ब्लू ड्रम तो सकपका गया दूल्हा, मेहमानों में मची खलबली- VIDEO VIRAL



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 14:55 IST