अपडेटेड 3 August 2024 at 11:01 IST
VIDEO: सड़कों पर तौलिया लपेटे घूम रही थी लड़की, अचानक उतार दिया टॉवल; दिखा कुछ ऐसा फटी रह गईं आंखें
मुंबई की सड़कों पर एक लड़की तौलिया लपेटे निकली। इसके बाद अचानक जो हुआ उसने हर किसी को भौचक्का कर दिया।
Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में लोग वायरल होने के लिए इस कदर पागल हैं कि कुछ भी कर गुजरने से नहीं हिचकिचाते। चंद लाइक्स पाने के लिए उन्हें समाज की भी परवाह नहीं रही। इसी से जुड़ा एक नजारा मुंबई की सड़कों पर देखने को मिला। एक इंफ्लुएंसर बीच सड़क पर तौलिया लपेटे रील शूट करती नजर आई। इस दौरान अचानक उसने अपना तौलिया उतार फेंका जिससे वहां मौजूद आस-पास लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एक फैशन ब्रैंड की विनर तनुमिता घोष हैं। मुंबई की सड़कों पर वो तौलिया पहनकर इधक-उधर चलती दिखीं। उन्हें देख ऐसा लग रहा था जैसे वो तौलिया में बाथरूम से सीधा घूमने निकल गई हो। इस दौरान उनके बॉडी के साथ-साथ उनके सिर पर भी तौलिया लपेटा हुआ दिखाई दिया। कुल मिलाकर उनके इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए....
जब बीच सड़क पर लड़की ने उतार फेंका तौलिया…
चंद सेकंड की इस रील के बैकग्राउंड में विक्की कौशल की फिल्म का गाना 'तौबा-तौबा' बज रहा है। आगे देखा जा सकता है कि लड़की कभी बीच बीच सड़क पर तौलिया में बैठ जाती है तो कभी किसी दुकान की ओर घुसने के लिए आगे बढ़ रही होती है। फिर कुछ देर बाद वो भीड़ के बीच आकर झटके से अपना तौलिया उतार देती है। ये देखते ही कुछ देर के लिए लोग असहज हो जाते हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'वह समय याद आ गया जब मुंबई के लोग सच में मुझे देखकर तौबा-तौबा कहने लगे थे'
तनुमिता ने बताई वीडियो के पीछे की सच्चाई
वीडियो में 'तौबा-तौबा'कर देने वाला पल तब आता है जब तनुमिता झटके से अपनी तौलिया उतार देती हैं। हालांकि तौलिये के अंदर उन्होंने एक प्यारा सा येलो कलर का स्कर्ट और टॉप पहना होता है। फिर एंड में वो पोज देती हैं, जहां वीडियो खत्म हो जाता है। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 13 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि तनुमिता ने ये साफ किया है कि ये वीडियो एक टास्क का है, जो उन्हें किसी शो के दौरान दिया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये क्लिप सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 10:59 IST