अपडेटेड 12 August 2025 at 11:28 IST

VIRAL: खचाखच भरी ट्रेन में घुटने लगा लड़की का दम, मदद करने की जगह हंसने और VIDEO बनाने लगे लोग

Viral Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेन में भारी भीड़ होने के चलते एक लड़की को सांस लेने में दिक्कत हुई। लोग उसकी मदद करने की जगह मजाक उड़ाते और वीडियो बनाते नजर आए। सोशल मीडिया इस पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: X

Viral Video: त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ देखने को मिलती है, जिसकी यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों में घुस जाते हैं। कई बार तो आलम ये हो जाता है कि भीड़भाड़ में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है। इसी हाल को बयां करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह एक लड़की को ओवरक्राउडेड ट्रेन के डिब्बे में सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस दौरान भीड़ उसकी मदद करने की जगह हंसती और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग भीड़ की हरकत पर भड़क उठे हैं।

लड़की की फूलने लगी सांसें

वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह एक लड़की भीड़ से भरी सेकेंड-क्लास कोच में बैठी है और उसे अचानक सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगती है। लड़की विंडो सीट पर बैठी नजर आ रही है। वो अपने चेहरे पर पानी की छींटे मारती है। इस दौरान ट्रेन के अंदर और बाहर काफी भीड़ मौजूद होती है। लड़की की हालत देख कई लोग उस पर हंसने लगते हैं। तो कुछ अपना मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाते भी देखे जा सकते हैं।

हंसते और VIDEO बनाते दिखे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोग

एक्स पर इस वीडियो को @WokePandemic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ट्रेन में लड़की का दम लगभग घुट गया है। उसकी सांसे फूल रही थी। प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ हंस रही थी और उसका मजाक उड़ा रही थी। ऐसे व्यवहार पर क्या कहेंगे?"

इस वीडियो में रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए कहा, "हर त्योहार पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ पड़ती है और बिना टिकट लोग ट्रेनों में चढ़ जाते हैं। कम से कम त्योहारों के मौसम में खासकर उन जाने-माने स्टेशनों पर, जहां भारी भीड़ ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश करती है। हम रेलवे स्टेशनों पर क्राउड कंट्रोल क्यों नहीं कर सकते? त्योहारों के पीक पर चुनिंदा स्टेशनों पर CRPF को तैनात करें। मुझे नहीं लगता कि यह कोई असंभव काम है।"

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सेवा की ओर से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई। इसमें कहा, "हम इसे देखकर चिंतित है। कृपया घटना का स्थान, तारीख और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी शेयर करें ताकि हम जांच कर सकें।"

सोशल मीडिया पर लोग भी भड़के

वायरल वीडियो पर कई यूजर्स के रिएक्शंस सामने आए। एक ने लिखा, "इंसानियत प्लेटफॉर्म पर ही मर गई।" दूसरे यूजर ने कहा, "ऐसा सभी त्योहारों पर होता है। रेलवे को सख्ती से लागू करना चाहिए कि केवल जिन लोगों के पास टिकट हो वो ही ट्रेन में यात्रा कर सकें और सीट आधारित टिकट ही जारी किए जाएं।" अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा, "आखिर लोगों को क्या हो गया है? इनमें से ज्यादातर पढ़े-लिखे युवा हैं। ये देखकर दुख होता है। रेलवे की व्यवस्थाओं की कमी भी इस अफरा-तफरी के लिए ज़िम्मेदार है, ऐसे हालात भगदड़ का कारण बनते हैं।"

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: पोर्ट ब्लेयर में दिखा दुनिया का खतरनाक मगरमच्छ, लंबाई देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 August 2025 at 11:28 IST