अपडेटेड 24 May 2025 at 14:55 IST

कुत्ते की पीठ पर बैठकर कुछ इस अंदाज में बच्ची ने पार की सड़क, VIDEO हो रहा VIRAL

इन दिनों वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों से घिरी बच्ची किसी 'राजकुमारी' की तरह सड़क क्रॉस कर रही है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: कुत्तों को इंसानों का सबसे वफादार साथी माना जाता है। कहते हैं इंसान भले ही मौका मिलने पर धोखा दे जाए, लेकिन अगर कुत्तों को थोड़ा प्यार और खाना मिल जाए तो वो जिंदगी भर आपके साथ वफादारी निभाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर कुत्तों और बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जो शायद आपकी स्क्रॉल फीड में भी कई दफा आया होगा।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची की दोस्ती एक, दो नहीं, बल्कि 6-6 कुत्तों के साथ है। वो उनके साथ बिल्कुल इंसानों की तरह पेश आती है। कभी उनके साथ खेलती है तो कभी मजाक-मजाक में मारती है। इतना ही नहीं, कुत्ते भी उसे बेहद पसंद करते हैं और उसके साथ घूमना-फिरना करते हैं।

बच्ची की सुरक्षा में कुत्तों की 'फौज'

वायरल हो रही क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे कुत्तों से घिरी बच्ची किसी ‘राजकुमारी’ की तरह सड़क क्रॉस कर रही है। बच्ची पैदल नहीं, बल्कि कुत्ते की पीठ पर बैठकर सड़क पार करती है। ऐसा लग रहा है वो कुत्ता नहीं, बच्ची का घोड़ा हो। इस दौरान उसके अगल-बगल कई और कुत्तों की 'फौज' है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि किसी वीआईपी की सुरक्षा टीम हो। बच्ची का यूं कुत्ते की मजे से सवारी करना और कुत्तों का इस कदर बच्ची को बॉडीगार्ड की तरह प्रोटेक्ट करना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

लोग बोले- भगवान ने उसे चुना है

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम वो इंसानी शिकारियों से तो सुरक्षित है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो भगवान द्वारा चुनी गई है हर कोई इसका हकदार नहीं होता।' एक और यूजर ने लिखा, 'उसे बाघ या तेंदुआ भी नहीं छू सकता, उसे z+ सुरक्षा मिली हुई है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसे कोई छू भी नहीं सकता। कोई भी नहीं।' एक और यूजर ने लिखा, 'वो वाकई डिज्नी प्रिंसेस है।'एक और ने लिखा, 'वो चुनी हुई है।' एक यूजर ने कहा, 'कुत्ते उसे इंसानों से बचाएंगे।' एक अन्य ने लिखा, 'उसने मुझे फिल्म चिल्लर पार्टी की याद दिला दी।'

कुल मिलाकर इस वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है। यूजर्स बच्ची को भगवान का चुना हुआ बता रहे हैं। उनका कहना है कि ये बच्ची कोई आम नहीं है। भले ही आज वो गरीबी में पल-बढ़ रही हो, लेकिन उसके लिए भगवान ने कुछ बड़ा सोच रखा है। खैर, इस पर आपकी क्या राय है बताना मत भूलिएगा। 

यह भी पढ़ें: मां की गोद से ज्‍यादा महफूज कुछ नहीं...पप्‍पी पर चिल्‍ला रहा था शख्‍स; डॉगी ने किया कुछ ऐसा; ममता देख भावुक हुए लोग- VIDEO



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 May 2025 at 14:55 IST