अपडेटेड 12 June 2025 at 09:54 IST

VIRAL: ब्यूटी पार्लर में कुर्सी पर तन कर बैठ गई बच्ची, आईब्रो थ्रेडिंग करवाने की जिद पर अड़ी; मासूमियत भरी वीडियो ने जीत लिया दिल

सोशल मीडिया पर एक बच्ची की मासूमियत भरी जिद का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्ची की डिमांड सुन पार्लर वर्कर का माथा चकरा गया। लेकिन फिर उसने अपनी सूझबूझ से बच्ची की ख्वाहिश पूरी की।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Little Girl Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन से एक बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन कुछ वीडियो अपनी खासियत और मासूमियत की वजह से लोगों का दिल छू जाते हैं। इन दिनों एक नन्ही सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसकी मासूमियत यकीनन आपके होठों पर मुस्कान बिखेर देगी। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

कहते हैं कि लड़कियां अधिकांश चीजें अपनी मां से सीखती हैं। क्योंकि मां-बेटी के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है। किचन के काम से लेकर ऑफिस के वर्क लाइफ को बैलेंस करने तक, हर जरूरी चीज की सीख मां से मिलती है। लेकिन इन दिनों एक मासूम बच्ची अपनी मां को देख जिस काम को करवाने की जिद पर अड़ पड़ी वो वाकई हैरान और लोटपोट कर देने वाला है।

ब्यूटी पार्लर गई बच्ची जिद पर अड़ी

वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची ब्यूटी पार्लर में नजर आ रही है। इतना ही नहीं उसकी डिमांड है कि उसकी भी आईब्रो थ्रेडिंग की जाए। अपनी बात मनवाने के लिए वो उसी कुर्सी पर बैठ गई जहां महिलाओं की थ्रेडिंग की जाती है। फिर क्या था पार्लर वर्कर ने बच्ची का मन रखने के लिए जो किया वो वायरल हो गया।

आईब्रो थ्रेडिंग करवाने के लिए कुर्सी पर तन गई

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में एक बच्ची अपनी मां के साथ ब्यूटी पार्लर गई। वहां महिला अपनी आईब्रो की थ्रेडिंग करवाने पहुंची थी। मां को थ्रेडिंग करवाते देख बच्ची भी अपनी थ्रेडिंग करवाने की जिद पर अड़ गई। फिर क्या था बच्ची सीधे जाकर पार्लर की कुर्सी पर तन कर बैठ गई। इसके बाद तो पार्लर वर्कर हैरान-परेशान हो गई कि अब वो क्या करे। जाहिर है कि इतनी छोटी बच्ची की थ्रेडिंग नहीं की जा सकती। ऐसे में पार्लर वर्कर ने अपनी सूझबूझ से बच्ची की ख्वाहिश भी पूरी कर दी और किसी को शिकायत का मौका भी नहीं दिया।

पार्लर वर्कर ने ऐसे की मासूम की जिद पूरी

पार्लर वर्कर ने धागा लेकर बच्ची की आईब्रो की थ्रेडिंग करनी शुरू की। हालांकि ये सबकुछ सिर्फ नाटक था जिससे की बच्ची की मायूस न हो और उसकी दिली इच्छा भी पूरी हो जाए। अब इस क्यूट से वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है।

बच्ची की मासूमियत पर दिल हारे लोग

इस वीडियो को क्रिशिका नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस अकाउंट पर बच्ची के और भी कई वीडियोज हैं। खैर, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मम्मी मुझे भी अपनी आइब्रो बनवानी है प्लीज... चिंता मत करो वो महिला सिर्फ नाटक कर रही है।' वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.6M व्यूज मिल चुके हैं और 47.5k लाइक्स मिले हैं। वहीं कमेंट सेक्शन में दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। हर कोई नन्ही सी बच्ची की मासूमियत पर अपना दिल हार बैठा है। एक यूजर ने लिखा, 'लड़कियां बहुत स्पेशल होती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारी गुड़िया है।' एक और यूजर ने लिखा, 'पहले मैं शॉक्ड था कि इतने आराम से थ्रेडिंग करवा रही है। फिर देखा कि इसको धोखा दिया जा रहा है।' एक ने लिखा, 'वो प्रिंसेस की तरह लग रही है।' एक और ने लिखा, 'राजकुमारी तैयार हो रही है।' एक ने प्यार से कहा, 'ऐसा लग रहा दादी अम्मा कुर्सी पर बैठी है। बहुत क्यूट।' एक ने लिखा,'वो बस उस बच्ची की जिद पूरी कर रही है।' 

यह भी पढ़ें: मां समंदर किनारे बनाती रही रील, बच्ची को बहा ले गईं तेज लहरें और फिर... रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO Viral

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 09:54 IST