अपडेटेड 5 May 2025 at 19:44 IST

Gangnam: खुदकुशी करने के लिए 20वीं मंजिल पर पहुंची थी युवती, कि तभी... वीडियो देख हिल जाएगा दिमाग

दक्षिण कोरिया के सियोल से एक खुदकुशी करने का वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवती गंगनम स्टेशन के पास 20वीं मंजिल से कूदने की कोशिश करती है।

Follow :  
×

Share


Gangnam Station Viral Video: दक्षिण कोरिया के सियोल से एक खुदकुशी करने का वीडियो सामने आया। जिसमें एक युवती गंगनम स्टेशन के पास 20वीं मंजिल से कूदने की कोशिश करती है, लेकिन सही वक्त पर कोई वहां पहुंच जाता है और युवती को बचा लेता है।

हुआ कुछ यूं कि योक्साम डोंग नाम की इस बिल्डिंग के कोने पर युवती लटकी हुई थी, तभी वहां खड़े एक आदमी ने उसे देखा और तुरंत उसे कूदने से रोकते हुए, उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे हाथ से युवती के बाल पकड़ते हुए उसको उपर खींचना शुरू किया। जिसके बाद एक अन्य आदमी ने भी युवती को ऊपर खींचने में मदद की।

लोगों ने बालों से पकड़कर बचाया

इस घटना की सूचना (5 मई) दोपहर 1:36 बजे मिली, जिसके बाद दमकल विभाग और पुलिस की 71 सदस्यीय टीम और 19 वाहन मौके पर पहुंचे। एयर मैट्रेस लगाया गया और क़रीब 1 घंटे 40 मिनट की मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतारा गया।  सियोल के गंगनम स्टेशन पर कुछ लोग इसे नाटकीय बचाव भी बता रहे हैं, मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की किनारे पर खड़ी थी, तभी पास में खड़े एक व्यक्ति ने उसकी खतरनाक स्थिति देखी। जैसे ही उसने अचानक छलांग लगाने की कोशिश की, उस व्यक्ति ने तुरंत प्रतिक्रिया की और उसके बालों को पकड़कर उसे वापस खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। बचाव कुछ ही सेकंड में हो गया, जबकि लड़की ने संघर्ष के दौरान खुद को छुड़ाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: BSF ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को किया गिरफ्तार

 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 19:44 IST