अपडेटेड 5 June 2025 at 12:38 IST

Funny Jokes: हंसना भी जरूरी है... पत्नी ने पूछा- खुशनसीब किसे कहते हैं? पति का जवाब सुन उड़ गए होश

पढ़‍िए सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स, जहां हंसी रोकना मुश्किल है। पत्नी-खुशनसीब किसे कहते हैं? जवाब सुन होश उड़ गए।

Follow :  
×

Share


पति-पत्नी पर मजेदार वायरल जोक्स | Image: AI

Funny jokes in Hindi: हंसी ना सिर्फ मूड को बेहतर बनाती है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करती है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार चुटकुले, जो न सिर्फ आपके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे बल्कि दिन भर ताजगी भी देंगे।

वायरल जोक्स का तड़का

पत्नी- अजी सुनते हो, खुशनसीब को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
पति- अनमैरिड
फिर क्या था... बेलन और चिमटा तुरंत एक्टिव ड्यूटी पर आ गए

बीवी कंट्रोल नहीं होती? 

एक आदमी ने सबसे बड़े साधु से पूछा- बीवी कंट्रोल नहीं होती, क्या करूं?
साधु बोले – छोटे साधु से कहो, एक चटाई और बिछा दो... भाई के लिए भी इंतजाम करो।

चिंटू की गर्लफ्रेंड और पत्नी की भिड़ंत 

चिंटू गर्लफ्रेंड के साथ होटल गया।
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए पिज्जा मंगाओ और अपने लिए एंबुलेंस।
चिंटू- एंबुलेंस क्यों?
गर्लफ्रेंड- पीछे देखो, तुम्हारी पत्नी खड़ी है!

कोल्ड ड्रिंक वाला सुसाइड प्लान 

लड़की- आज का दिन बहुत बुरा है… सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, तुमने वो भी पी लिया।
लड़का बेहोश…

पंडित भी बेहोश

पंडित जी- बेटी, पहली रोटी गाय को और आखिरी रोटी कुत्ते को दो।
औरत- मैं तो पहली खुद खाती हूं और आखिरी अपने पति को देती हूं।
पंडित जी वहीं गिर पड़े।

15 साल का प्यार या पेंशन?

लड़का- सर, मैं आपकी बेटी से 15 साल से प्यार करता हूं।
पिता- अब क्या चाहते हो?
लड़का- शादी।
पिता- ओह! मुझे लगा पेंशन मांगने आए हो।

(यह सभी जोक्स अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सऐप फॉरवर्ड्स से लिए गए हैं। इनका उद्देश्य सिर्फ हास्य-मनोरंजन है, किसी जाति, धर्म, लिंग या व्यक्ति की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं। तो मुस्कुराइए, क्योंकि हंसी आपके चेहरे की सबसे सुंदर एक्सप्रेशन है।)

यह भी पढ़ें : तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा ई-आधार वेरिफिकेशन, रेलवे का फैसला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 12:38 IST