अपडेटेड 5 June 2025 at 10:56 IST
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए जरूरी होगा ई-आधार वेरिफिकेशन, रेलवे उठाने जा रहा बड़ा कदम; जानिए यात्रियों को कैसे होगा फायदा?
Railway Tatkal tickets booking: तत्काल टिकट बुकिंग में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रेलवे बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत बुकिंग के लिए E-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विवी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी।
- भारत
- 3 min read

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली कालाबाजारी और धांधली को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल टिकट बुक करने के लिए जल्द ही ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा। रेलवे का मानना है कि इससे टिकट बुकिंग का जो पूरा प्रोसेस है वो पारदर्शी होगा। साथ ही साथ इससे फर्जी बुकिंग पर भी रोक लगेगी।
काफी समय से IRCTC को लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि तत्काल टिकट की विंडो खुलते ही सारे टिकट बुक हो जाते हैं। इन शिकायतों की जब रेलवे ने जांच की तो बॉट्स और नकली यूजर्स ID का इस्तेमाल करने वाले लोग हैं। अब इस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
रेल मंत्री ने दी फैसले की जानकारी
4 जून को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को रोकने के लिए रेलवे की ओर से उठाए जा रहे बड़े कदम की जानकारी दी। उन्होंने बताया, "भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा।" अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस कदम से वास्तविक उपयोगकर्ताओं को जरूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी।
नया नियम कब से लागू होगा फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि खबरों की मानें तो इसे जल्द लागू कर सकता है।
Advertisement
नए नियम लागू होने पर कैसे होगी टिकट की बुकिंग?
अब तक IRCTC से टिकट बुक करने के लिए सिर्फ ID और मोबाइल OTP की जरूरत होती थी। वहीं नया नियम लागू होने के बाद टिकट बुक करते समय यात्री को अपने ई-आधार से पहचान वेरिफाई करनी होगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिससे पुष्टि होगी कि आप असली यात्री हैं। तभी आप टिकट बुक कर पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक इसके अलावा जिन लोगों की आईडी आधार से लिंक होगी उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता भी दी जाएगी। IRCTC एजेंट को इन 10 मिनटों में बुकिंग की इजाजत नहीं होगी।
Advertisement
फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम
दरअसल, वर्तमान में IRCTC के 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जिनमें से केवल 1.2 करोड़ ही आधार वेरिफाइड हैं। ऐसे में रेलवे ने यह तय किया है कि जो अकाउंट आधार से लिंक नहीं होंगे, उन पर खासतौर से निगरानी रखी जाएगी। अगर किसी अकाउंट संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो ऐसे में उसे बंद कर दिया जाएगा।
तत्काल टिकट बुकिंग का समय
तत्काल टिकट की बुकिंग ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले होती है। AC क्लास (जैसे 2A, 3A, CC, EC, और 3E) के लिए बुकिंग का समय ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होता है। वहीं, नॉन- AC क्लास (जैसे स्लीपर और सेकंड सिटिंग) की टिकट ट्रेन के रवाना होने से एक दिन पहले सुबह 11 बजे बुकिंग होती है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 June 2025 at 10:56 IST