अपडेटेड 20 January 2026 at 17:41 IST
VIRAL: असली दोस्ती यही है... कैंसर से लड़ रही बच्ची के साथ खड़े होने को दोस्तों-टीचर्स ने मुंडवाए बाल, VIDEO देख भर आएंगी आंखें
Viral Video: वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर के एक स्कूल का बताया जा रहा है। यहां कैंसर से जूझ रही एक छात्रा के लिए उसके क्लासमेट्स और टीजर ने भी सिर मुंडवा लिए। वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।
Viral news: सोशल मीडिया पर हर रोज वायरल होने वाली ढेरों वीडियो में कुछ ऐसे पल देखने को मिल जाते हैं, जो हर किसी की आंखे नम कर देते हैं। ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कैंसर से पीड़ित एक लड़की के लिए उसके क्लासमेट्स और टीचर ने कुछ ऐसा किया कि वो मिसाल बन गया। इस वीडियो को देख लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं।
पूरी क्लास ने मुंडवा लिया सिर
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो इंसान को अंदर से और बाहर से दोनों तरफ से पूरी तरह तोड़ देती है। इस बीमारी से जूझने का दर्द वही शख्स समझ सकता है जो खुद इससे गुजर रहा हो। एक छोटी बच्ची को भी इसी खतरनाक बीमारी ने जकड़ लिया। अब उसके दोस्त उसका दर्द तो नहीं झेल सकते, लेकिन उसे हिम्मत देने के लिए सबने साथ दिया। उसके दोस्तों ने अपनी कैंसर पीड़ित सहेली के लिए अपना सिर मुंडवा लिया।
वायरल हुआ इमोशनल कर देने वाला वीडियो
ये मामला राजस्थान के जोधपुर का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली बच्चे लाइन से बैग लेकर आ रहे हैं। सभी के सिर मुंडे हुए हैं। फिर एक महिला गोद में बच्ची को लिए आती है। उन दोनों के सिर पर भी बाल नहीं हैं। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि स्कूल में लड़की कैंसर से जूझ रही है। इलाज के दौरान कीमोथेरेपी की वजह से उसके बाल झड़ गए थे, जिससे वो बच्ची काफी परेशान और मायूस रहती थी। उसके डिप्रेशन में होने की बात भी सामने आई है। इसके बाद उसके दोस्तों और टीचर्स ने बच्ची का हौसला बढ़ाने के लिए अपना सिर मुंडवाने का भी फैसला किया।
X पर इस वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख हर किसी की आंखे भर आईं। सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शंस दिए।
यूजर्स बोले- ये रियल लाइफ टप्पू सेना है…
एक यूजर ने लिखा, "कभी-कभी इंसानियत सबसे आसान कामों में दिखती है... शांत, निस्वार्थ और बहुत ही विनम्र।" दूसरे ने कहा, "जब कोई अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ रहा होता है, तो इस तरह का सपोर्ट बहुत मायने रखता है।" अन्य यूजर ने लिखा, "ये रियल लाइफ टप्पू सेना है, ऐसे दोस्तों को सलाम।" एक और यूजर ने कहा, "ऐसी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती... यही असली सपोर्ट सिस्टम होता है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 January 2026 at 17:08 IST