अपडेटेड 23 June 2025 at 13:29 IST
बेटी के पहले बर्थडे पर पिता ने दिया 7 करोड़ का तोहफा, गिफ्ट की Rolls Royce कार, देख फटी रह गई लोगों की आंखें; VIDEO
Viral News: दुबई में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी बेटी को उसके पहले जन्मदिन पर ऐसा तोहफा दिया, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। वहीं कुछ इसे फिजूलखर्ची भी बताते नजर आ रहे हैं।
Viral Video: हर पिता के लिए उसकी बेटी सबसे अनमोल होती है। अपनी लाडली की मुस्कान के लिए वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर तोहफे में उसे Rolls Royce कार गिफ्ट की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत भारत में करीब 7 करोड़ रुपये है।
दुबई में रहने वाले भारतीय बिजनेसमैन ने बेटी के बर्थडे उसे ऐसा ये स्पेशल गिफ्ट दिया है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। कार की सीट से लेकर गाड़ी के इंटीरियर तक में उनकी बेटी इसाबेला लिखा होता है। 1 साल की बच्ची को इतना महंगा गिफ्ट देने पर कई लोग शॉक हो गए, तो कई इसे फिजूलखर्ची भी बताते नजर आए।
कार देख खुशी से झूमी बेटी
इंस्टाग्राम पर वीडियो को lovindubai नाम के एक हैंडल से शेयर किया गया। वीडियो की शुरुआत में कपल को बेटी संग रोल्स रॉयस के शोरूम में एंट्री करते देखा जा सकता है। यहां टैडी से सजे एंट्रेंस से होते हुए Isabella अपनी नई पिंक रंग की कार तक पहुंचती है। सबकुछ वहां पिंक थीम में ही सजा नजर आ रहा है। नई कार को देख इसाबेला को खुशी से डांस करते भी देखा जा सकता है।
वहीं, इस कार की सीट और गाड़ी के इंटीरियर तक में इसाबेला का नाम लिखा भी नजर आ रहा है। सतीश सनपाल अपनी बेटी को कार में बैठाकर उसकी फोटो क्लिक करते हैं। फिर वो अपनी पत्नी ताबिंदा सनपाल और बेटी को गोद में लिए हुए तस्वीर खिंचवाते हैं।
फर्स्ट बर्थडे पर दिया ये तोहफा
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "सतीश सनपाल ने फादर्स डे जीत लिया। उन्होंने अपनी प्यारी बच्ची इसाबेला को दुबई में एक कस्टम-बिल्ट रोल्स-रॉयस गिफ्ट में दी। एनैक्स डेवलपमेंट के फाउंडर सतीश सनपाल और उनकी पत्नी ताबिंदा सनपाल ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन के लिए हर संभव प्रयास किया।"
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे कुछ घंटों के अंदर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर अलग-अलग तरह के रिएक्शंस दिए।
इंटरनेट यूजर्स के आए ऐसे रिएक्शंस
एक यूजर ने लिखा, "मैं समझती हूं कि लोग अपना पैसा जैसे चाहें खर्च कर सकते हैं, लेकिन यह देखना दुखद है कि एक छोटे बच्चे को रोल्स रॉयस मिल रही है। वहीं, कुछ चैरिटी को मदद के लिए भीख मांगनी पड़ रही है।" दूसरे यूजर ने कहा, "जब आपको कोई ऐसी खास चीज गिफ्ट में मिले, जिसे आप अगले 17 सालों तक इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो यह एहसास वाकई बहुत अच्छा होता होगा।" एक और यूजर ने कहा, "क्या वो इसे चलाएगी? ये बकवास है।" अन्य शख्स ने लिखा, "पैसे से कभी क्लास नहीं खरीदी जा सकती।"
यह भी पढ़ें: VIRAL: 'बड़ी होकर हमें छोड़कर चली जाओगी?', पिता के सवाल पर बच्ची ने दिया ऐसा जवाब, मासूमियत पर आ जाएगा दिल; VIDEO
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 13:29 IST