Advertisement

अपडेटेड 23 June 2025 at 07:49 IST

VIRAL: 'बड़ी होकर हमें छोड़कर चली जाओगी?', पिता के सवाल पर बच्ची ने दिया ऐसा जवाब, मासूमियत पर आ जाएगा दिल; VIDEO

Viral News: पिता के सवाल पर बच्ची का जो मासूम जवाब आता है, वह हर किसी का दिल छू लेता है। वायरल वीडियो देख लोग कह रहे हैं कि इसलिए बेटियां पापा की परी होती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral News: बच्चों की मासूमियत ही उनकी सबसे बड़ी खूबसूरती होती है। उनके जवाब में सादगी होती है, लेकिन उसमें भी ऐसा जादू होता है जो सीधे दिल में उतर जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची अपने पापा के सवाल का ऐसा प्यारा जवाब देती है कि हर कोई उसे सुनकर भावुक हो रहा है।

वीडियो में बच्ची के पिता उससे पूछते हैं, "क्या तुम बड़ी होकर शादी करके हमें छोड़कर चली जाओगी?" इस सवाल पर बच्ची कुछ पल सोचती है और फिर जो कुछ कहती है, वो सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। मासूमियत से भरा बच्ची के जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं।

पिता के सवाल पर बच्ची का मासूम जवाब

वीडियो में पिता को बच्ची से कहते हैं, "एक बात बताओ जैसे मम्मी शादी से पहले नानी के घर रहती थी। फिर जब मेरे से शादी हो गई तो मम्मा को अपने घर ले आए हम। जब आप बड़े होगे तो आपकी भी शादी होगी। तब आप भी चले जाओगे हमें छोड़कर?"

बच्ची इस पर कहती है, "नहीं, मैं आपको साथ लेकर जाऊंगी।" फिर पापा कहते हैं, "मुझे साथ लेकर जाओगे और मम्मा को।" इस पर बच्ची ने कहा, "मम्मा को भी साथ लेकर जाऊंगी।" इसके बाद पिता ने फिर पूछा, "अगर आपके हसबैंड ने मना कर दिया कि हमें नहीं लेकर जाना तो?"

इस पर मासूम कुछ सेकेंड के लिए सोचती है और फिर प्यारी सी मुस्कान लिए कहती है, "मैं उसको डांट दूंगी।" पिता ने आगे कहा, "और उसने आपको डांट दिया तो?" इस पर बच्ची बोली, "फिर मैं आपको बुला लूंगी।" अपनी लाडली से ये प्यारा जवाब सुन पिता मुस्कुराने लगे।

वीडियो पर लोगों का आ गया दिल

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mamta_keshav_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को शेयर कर लिखा, "इसलिए कहते हैं बेटियां दुर्भाग्य से नहीं सौभाग्य से मिलती हैं।" सोशल मीडिया पर पिता और बच्ची की इस क्यूट-सी बातचीत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए प्यार भी लुटाया।

‘इसलिए पापा की परी होती हैं बेटियां’

एक यूजर ने लिखा, "इसलिए तो बेटियां पापा की परी होती हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "मेरी बेटी अभी ढाई साल की है लेकिन ये सब सोच कर ही रोना आता है बेटियां इतनी जल्दी बड़ी हो जाती है। ये कैसी रीत है... क्यों सब साथ नहीं रह सकते।" अन्य यूजर ने कहा, "दिल खुश हो गया... बहुत प्यारा।" एक और यूजर ने कहा, "पापा-बेटी का रिश्ता बहुत गहरा होता है।"

यह भी पढ़ें: 'मेरे सैयां सुपरस्टार' गाने पर दुल्हन ने किया शानदार डांस, फिर दूल्हे की एंट्री से आया मजेदार ट्विस्ट; VIDEO VIRAL

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 13:30 IST