अपडेटेड 24 August 2024 at 12:32 IST
सुरमे से लिखे तेरे वादे… जब बेटी के साथ पिता ने दिखाईं कातिलाना अदाएं, Kajra Re पर डांस वीडियो वायरल
Father-Daughter Dance: एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर डांस करती नजर आ रही है।
Father-Daughter Dance: नाच-गाना एक ऐसी चीज है जिसे करके इंसान तुरंत अच्छा फील करने लगता है। अपने सारे दुख-दर्द भूल जाता है और उस समय को एंजॉय करने लगता है। सोशल मीडिया पर लोग आए दिन अपने डांसिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में, एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर डांस करती नजर आ रही है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है। रिद्धिमा सिंह नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसे हजारों में लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों में इसके व्यूज हैं।
‘कजरा रे’ पर बाप-बेटी का डांस देखा क्या
@ridima.singh नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में उनका डांस देखते ही बन रहा है। वे अपने पिता के साथ हिंदी सॉन्ग ‘कजरा रे’ पर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है। उसके पिता उसके पीछे बैठे हुए थे और दोनों बाप और बेटी मैचिंग डांस स्टेप्स कर रहे थे।
सुरमे से लिखे तेरे वादे… इन लाइन्स के साथ ये गाना शुरू होता है और दोनों बाप-बेटी बॉलीवुड गाने के फेमस स्टेप्स करने लग जाते हैं। बाद में दोनों रुमाल लेकर भी डांस करते हैं जो उनके परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना देता है। यहां इस बात ने लोगों का ध्यान खींच लिया है कि कैसे बेटी से ज्यादा कातिलाना अदाएं उसके पिता दिखा रहे होते हैं। दोनों फुल फिल्मी कीड़ा और डांस लवर लग रहे थे।
बाप-बेटी के और भी डांस वीडियो हो चुके हैं वायरल
आपको बता दें कि रिद्धिमा सिंह आए दिन अपने पिता के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की है। बात करें गाने ‘कजरा रे’ तो इसे हिट मूवी ‘बंटी और बबली’ में फिल्माया गया था जिसमें अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन ने अहम किरदार निभाया है। वहीं इस चार्टबस्टर सॉन्ग में ऐश्वर्या राय नजर आई थीं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 12:32 IST