Published 08:42 IST, August 24th 2024
Kinshuk Vaidya: 'शाका लाका बूम बूम' के संजू ने की सगाई, Panchayat 2 से है मंगेतर का कनेक्शन
Kinshuk Vaidya: आपको 'शाका लाका बूम बूम' का संजू याद है? उस आइकॉनिक किरदार को निभाने वाले किंशुक वैद्य ने सगाई कर ली है।
1/5: 33 साल के किंशुक वैद्य ने मशहूर कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल को अंगूठी पहनाकर इंगेजमेंट कर ली है। उनकी सगाई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। / Image: instagram
2/5: किंशुक वैद्य अब अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर का हाथ थामे हुई फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। / Image: instagram
3/5: अपने इस खास दिन पर किंशुक वैद्य ने ब्लू कुर्ता सेट और वाइट पैंट्स पहने थे। वहीं उनकी होने वाली दुल्हनिया ने ट्विनिंग करते हुए ब्लू साड़ी पहनी और पिंक ब्लाउज के साथ लुक पूरा किया। / Image: instagram
4/5: किंशुक वैद्य ने एक निजी समारोह में सगाई कर ली है। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे जब एक्टर अपनी मंगेतर को अंगूठी पहना रहे थे तो वो शर्माने लगती हैं। / Image: instagram
5/5: आपको बता दें कि दीक्षा नागपाल एक जानी-मानी डांस कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने 'पंचायत 2' के एक आइटम सॉन्ग की कोरियोग्राफी की थी। वो किंशुक के एल्बम सॉन्ग की भी कोरियोग्राफी कर चुकी हैं। / Image: instagram
Updated 08:42 IST, August 24th 2024