अपडेटेड 19 January 2026 at 14:54 IST

'ऐसी धाकड़ है...', 'दंगल' के गाने पर पिता ने बेटी संग किया ऐसा धांसू डांस, ससुराल वालों ने दे डाला स्टैंडिंग ओवेशन- VIDEO VIRAL

Father-Daughter Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों बाप-बेटी के डांस का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देख आप भी इसे रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो जाएंगे।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Father-Daughter Dance: इन दिनों शादी-ब्याह का मौसम चल रहा है। ऐसे में इंटरनेट पर शादी से जुड़े तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। यहां कभी दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री, तो कभी उनके दोस्तों और रिश्तेदारों का डांस इंटरनेट पर छा जाता है। लेकिन इन दिनों एक बाप-बेटी के डांस के वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन और उसके पिता डांस फ्लोर पर आग लगा रहे हैं। दोनों का डांस सिर्फ मनोरंजक ही नहीं, बल्कि बेहद भावुक भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पिता का अपनी बेटी के लिए प्यार और गर्व दोनों झलक रहा है।

पिता-बेटी की धांसू केमिस्ट्री ने लगाई आग

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के पिता ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। जबकि दुल्हन लहंगे में दिख रही है। दोनों दंगल फिल्म के गाने 'ऐसी धाकड़ है' पर अपने डांस का जलवा बिखेर रहे हैं। पिता और बेटी की केमिस्ट्री इतनी मजेदार है कि नजरें ही नहीं हट रही। दोनों के स्टेप्स, एक्सप्रेशन और टाइमिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया। वीडियो संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है।

दुल्हन के पिता ने उसके ससुरालवालों को दी चेतावनी?

वीडियो को @dance_with_mahek नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आपके पिता शादी से पहले आपके ससुराल वालों को हल्के-फुल्के अंदाज में चेतावनी देते हुए।' वहीं लड़की के ससुरालवालों को उनकी बहू और समधी का डांस इतना पसंद आया कि उन्होंने स्टैंडिंग ओवेशन तक दे डाला।

फीमेल यूजर्स बोलीं- मेनिफेस्ट कर रही

वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'अब तक के सबसे अच्छे पिता।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस परफॉर्मेंस को मेनिफेस्ट कर रही हूं।' एक और यूजर ने अपने पिता को टैग करते हुए लिखा, 'पापा, हम इस परफॉर्मेंस को रीक्रिएट करेंगे।' वहीं तमाम यूजर्स ने हार्ट और फायर वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। 

यह भी पढ़ें: VIDEO: दिल्ली मेट्रो परिसर में ही पेशाब करने लगा युवक, वीडियो बनता देख हुआ चंपत; हरकत देख लोगों का ठनका माथा

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 19 January 2026 at 14:54 IST