अपडेटेड 2 June 2025 at 17:18 IST

अरे अब तो उठ जा कुंभकरण! एक्सीडेंट में टूट गई पूरी गाड़ी, गूंजने लगी हॉर्न की आवाजें, लेकिन भाई की नींद नहीं टूटी; लेता रहा खर्राटे- देखें Video

Car Accident : Viral Video में एक शख्स कार एक्सीडेंट के बाद भी ड्राइवर सीट पर अपनी नींद पूरी कर रहा है। उसे खर्राटे लेते हुए भी सुना जा सकता है।

Follow :  
×

Share


एक्सीडेंट के बाद भी सोता रहा ड्राइवर | Image: Video Grab/X

Trending Video : सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं और कई वीडियो देखकर हम हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। दुनिया में रोज कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जो हमने पहले नहीं देखा होता। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार एक्सीडेंट के बाद भी युवक की नींद नहीं टूटी, वो सोता रहा और जोर-जोर से खर्राटे ले रहा है।

कई बार होता है कि नींद की वजह से कार चलाते हुए झपकी आ जाती है, लेकिन जैसे ही कार किसी ब्रेकर पर आती है या किसी चीजे से टकराती है तो तुरंत नींद खुल जाती है। लेकिन जरा सोचिए, जोरदार एक्सीडेंट के बाद कार के शीशे टूट गए हैं। कार का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया है और गाड़ियों का मलबा इधर-उधर बिखरा पड़ा है। गाड़ियों के हॉर्न की आवाजें आसपास गूंज रही है, लेकिन एक शख्स एक्सीडेंट के बाद भी गाड़ी में बैठा खर्राटे मार रहा है। उसकी नींद का लेवल क्या रहा होगा?

एक्सीडेंट के बाद भी नहीं टूटी नींद

जी हां, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जिसकी कार एक्सीडेंट में पूरी तरह डैमेज हो चुकी है, वो इतनी गहरी नींद में कैसे सो सकता है। वीडियो में साफ देख रहा है कि कार का एक्सीडेंट हुआ पड़ा है, कार की हालत से अंदाजा लगाया जा है कि हादसा भयानक रहा होगा। आगे ड्राइवर सीट पर बैठा शख्स खर्राटे मारते हुए अपनी नींद पूरी कर रहा है।

इस कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका है। टायर एक ओर मुड़े हुए हैं, बंपर से लेकर बोनट तक सब खत्म हो गया है। सड़क पर शीशों और दूसरे स्पेयर पार्ट का मलबा बिखरा पड़ा है। लेकिन ड्राइवर को न गाड़ी की फिक्र और न ही जान जाने की परवाह। भाई तो आराम से अपनी नींद पूरी कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Binita Chetry: कौन है 9 साल की बिटिया बिनीता छेत्री? जिसने विदेश में भारत का नाम किया रोशन, टैलेंट पर अंग्रेज भी हुए फिदा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 June 2025 at 17:18 IST