अपडेटेड 2 June 2025 at 15:57 IST
भारत की बेटी ने एक बार देश का मान विदेश की धरती पर बढ़ाया है। असम की 9 साल की बिनीता छेत्री (Binita Chetry) ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराते हुए 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2025' में सेकेंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया है। अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजों का दिल जीतने वाली बिनीता ने यह उपलब्धि बेहद कम उम्र में हासिल कर मिसाल कायम की है। ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट (Britain's Got Talent) में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद घर लौटी जहां उसका शानदार स्वागत हुआ।
Britain's Got Talent जैसे मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और सेकेंड रनर-अप में जगह बनाना बिनीता के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अपने डांस से इस छोटी कलाकार ने दिखा दिया कि सच्ची लगन और प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। बिनीता की इस उपलब्धि से न केवल असम, बल्कि पूरे देश में खुशी की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। असम की सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी बिनीता को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बिनीता को बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, शान के लिए डांस करते हुए। ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने पर हमारी अपनी बिनीता छेत्री को बहुत-बहुत बधाई। उनके प्रदर्शन ने ब्रह्मपुत्र से लेकर टेम्स तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हम सभी को गौरवान्वित किया।
ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद घर लौटी 9 वर्षीय बिनीता छेत्री का गोरखा डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष प्रेम तमांग ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस उपलब्धि पर बिनीता छेत्री ने कहा, मैं सभी को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मेरी कड़ी मेहनत और आपके समर्थन से मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई और भारत का प्रतिनिधित्व कर पाई।
बिनीता ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को आभार जताते हुए कहा, मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा क्योंकि सभी जज मुझसे बहुत खुश थे और मैं उन्हें बहुत पसंद आई। मैंने तीन साल की उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था। मैं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मामा जी को भी धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझसे मिलने के लिए समय निकाला और मुझे बहुत सपोर्ट किया।
बता दें कि 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' का फिनाले 31 मई को यूके में आयोजित किया गया था। इसके विजेता ब्रिटिश जादूगर हैरी मोल्डिंग बने। विजेता को 250,000 पाउंड (2.89 करोड़ रुपये) का नकद पुरस्कार और 2025 में रॉयल वैरायटी परफॉरमेंस में हिस्सा लेने का अवसर मिला। शो में दूसरा स्थान एलईडी डांस ग्रुप 'द ब्लैकआउट्स' (The Blackoutz) का रहा। वहीं, बिनीता ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट में तीसरा स्थान प्राप्त की।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 15:57 IST