अपडेटेड 10 December 2025 at 21:45 IST

VIRAL: 'ऐसी भी क्या मजबूरी थी', दूल्हे का अटपटा डांस देख पूरा इंटरनेट हुआ लोटपोट, VIDEO पर जमकर मौज ले रहे लोग

Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स को अकेले खड़े होकर डांस करते देखा जा सकता है। उसके स्टेप्स ऐसे हैं, जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाए। सोशल मीडिया पर लोग दूल्हे के डांस पर जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: X

Viral Video: भारतीय शादियों में मौज-मस्ती और नाच-गाना न हो, ऐसा तो बहुत कम देखने मिलता है। इंडियन वेडिंग में अक्सर खूब धूम-धड़ाका देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर शादियों से डांस के तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर दूल्हे के अटपटे डांस का एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसे देख कई लोगों की हंसी छूट रही है। दूल्हे के डांस वीडियो पर लोग जमकर लेते नजर आए। वहीं, कुछ लोगों ने उसके प्रयास और कॉन्फिडेंस को भी सराहा।

वायरल वीडियो में दूल्हे को अपनी दुल्हनिया को इंप्रेस करने के लिए अकेले खड़ा होकर डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान उसके स्टेप्स इतने अजीब थे, जिसे देख ये समझ आ रहा है कि उसका डांस से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है।

दूल्हे का अटपटा डांस हो रहा VIRAL

वीडियो में दूल्हे को वरुण धवन की फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के गाने 'पलट तेरा हीरो इधर है...' और कार्तिक आर्यना की 'शहजादा' फिल्म के पर डांस करते देखा जा सकता है। दुल्हन के सामने अकेला खड़ा होकर दूल्हा परफॉर्म कर रहा है और आसपास मेहमान भी बैठे नजर आ रहे हैं। जैसे ही दूल्हा डांस करना शुरू करता है, उसके मूव्स एकदम अलग और काफी अटपटे नजर आ रहे हैं। वो कभी कदम अजब तरह से उछलता है, कभी अटपटे स्टेप्स करता है।

उसके स्टेप्स देख इंटरनट पर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। वो जमकर दूल्हे के इस डांस पर मौज लेते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को X पर @desimojito नाम के एक अकाउंट से शेयर किया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "ऐसी भी क्या मजबूरी थी।" सोशल मीडिया पर दूल्हे के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों के इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी आए।

लोगों ने जमकर लिए मजे

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुझे तो देखते हुए भी शर्म आ रही है।" दूसरे ने कहा, "ऐसा लगता है कि कोरियोग्राफी उसी व्यक्ति ने की है जिसने अजय देवगन के लिए की थी।" वहीं, कई लोग दूल्हे के प्रयास की तारीफ करते नजर आए। यूजर ने कहा, "कम से कम उसने कोशिश तो की।" एक और शख्स ने लिखा, "उसको फर्क नहीं पड़ रहा दुनिया क्या सोच रही है, बंदा फुल कॉन्फिडेंस में है।"

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की पाकिस्तान में भी धूम, टाइटल ट्रैक पर लड़कों ने किया ऐसा धांसू डांस, लूट ली महफिल; VIRAL VIDEO

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 21:45 IST