अपडेटेड 15 June 2025 at 15:45 IST

VIRAL VIDEO: पिकनिक मना रहे थे परिवार, तभी जंगल से आया हाथी; चीख-पुकार के मंजर में बदल गया हंसी-खुशी का पल

Viral News: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह से कुछ लोग नदी किनारे पिकनिक एंजॉय कर रहे होते हैं। तब ही एक विशाल हाथी वहां आ जाता है, जिसे देख लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: X

VIRAL VIDEO: तरक्की की दौड़ में इंसान ने शहरों को आसमान तक पहुंचा दिया, लेकिन जमीन पर उसी तेजी से जंगल सिकुड़ते गए। यही वजह है कि जब इंसानों ने जंगलों पर कब्जा कर लिया, तो जानवरों को भी मजबूरी में मानव आबादी वाले इलाकों की ओर रुख करना पड़ता है। ऐसा ही एक नजारा तब देखने को मिला जब एक विशाल हाथी अचानक नदी किनारे पिकनिक मना रहे लोगों के बीच पहुंच गया। कुछ ही पलों में हंसी-ठिठोली की जगह चीख-पुकार ने ले ली।

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह नदी किनारे कुछ परिवार पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान हाथी वहां आता है, जिसे देख हर कोई सहम जाता है। इसके बाद जान-बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

जंगल से निकला विशाल हाथी और फिर…

IFS अधिकारी परवीन कासवान ने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कई लोग पिकनिक एंजॉय कर रहे होते हैं। कई लोग वहां पर खाना भी बना रहे थे। इसी दौरान अचानक जंगल से एक विशाल हाथी निकलता है और उनकी ओर दौड़ने लगता है। हाथी को आता देख हर किसी के पसीने छूट जाते हैं।

चारों ओर मच गई चीख पुकार

वीडियो में आप देखेंगे कि हाथी को देख कैसे लोगों में दहशत फैल गई और अपना सामान छोड़कर सब दौड़ने लगते हैं। इस दौरान वहां काफी चीख-पुकार मचती नजर आ रही है। गनीमत की बात तो यह रही कि हाथी ने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया और नदी को पार कर दूसरी ओर चला गया।

वीडियो शेयर कर IFS अधिकारी परवीन कासवान ने सवाल किया, "बताओ गलती किसकी है? पिकनिक के लिए ऐसी जगह क्यों चुनी जहां हाथी अक्सर घूमते रहते हैं। खूबसूरत जगह की तलाश में प्लीज अपनी जान जोखिम में न डालें।"

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शंस

इस वीडियो पर लोगों के तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आप उनके इलाके में घुसे, ऐसा होना तय था।" दूसरे यूजर ने पूछा, "इसे पब्लिक के लिए क्यों खोला गया?" एक और यूजर ने लिखा, "हाथी इतना दयालु था कि उसने उन्हें छोड़ दिया।"

यह भी पढ़ें: आप भी रोप वे और जिप लाइन का कर रहे प्‍लान तो हो जाएं सावधान, मनाली में रस्‍सी टूटने से गहरी खाई में गिरी लड़की; डरा देगा वायरल हो रहा VIDEO


 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 15 June 2025 at 15:45 IST