अपडेटेड 23 January 2026 at 20:13 IST

Viral Video: कौन दुनिया और कौन 4 लोग... अंकल-आंटी ने किया ऐसा रोमांटिक डांस, मेहमान भी रह गए हैरान

Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक अंकल और आंटी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसका वीडियो सभी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आप भी इस वीडियो को जरूर देखें।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: अक्सर कहा जाता है कि प्यार और रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। दिल जवान हो, तो इंसान किसी भी उम्र में अपनी भावनाओं का इजहार कर सकता है। हाल ही में एक फैमिली पार्टी में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद मेहमानों का ही नहीं, बल्कि अब सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वालों का भी दिल जीत लिया है।

जब महफिल में गूंजा 'तुम्हें जो मैंने देखा'

पार्टी में हर तरफ हंसी-मजाक और शोर-शराबा था, लेकिन जैसे ही डीजे ने फिल्म 'मैं हूं ना' का सुपरहिट गाना "तुम्हें जो मैंने देखा, तुम्हें जो मैंने जाना..." बजाया, माहौल एकदम से बदल गया। महफिल की रौनक तब बढ़ गई जब अंकल-आंटी डांस फ्लोर पर आए।
जैसे ही गाने की बीट तेज हुई, अंकल का अंदाज पूरी तरह बदल गया। उन्होंने किसी फिल्मी हीरो की तरह आंटी का हाथ थामा और उन्हें अपनी ओर खींच लिया।

डांस में लगा रोमांस का तड़का

अंकल के इस कॉन्फिडेंस को देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। अंकल ने न केवल बेहतरीन स्टेप्स किए, बल्कि उनके चेहरे के एक्सप्रेशन ऐसे थे जैसे वह वाकई आंटी को अपनी 'चांदनी' मान रहे हों। आंटी भी पीछे नहीं रहीं, उन्होंने अपनी प्यारी सी मुस्कान और नजाकत भरे मूव्स से अंकल का बखूबी साथ दिया।


दोनों के बीच की केमेस्ट्री इतनी कमाल की थी कि पार्टी में मौजूद नौजवान कपल भी उन्हें टकटकी लगाए देखते रह गए। अंकल का हाथ पकड़कर आंटी को गोल घुमाना और फिर आंखों में आंखें डालकर गाने की लाइन्स को गुनगुनाना, वाकई एक जादुई पल था।

ये भी पढ़ें - Chandra Gochar 2026 : आज बसंत पंचमी पर गुरु की राशि में चंद्रमा ने किया गोचर, इन 3 राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'प्योर लव'

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो पर कई लोगों ने कॉमेंट भी किया है। एक ने लिखा कि 'प्यार हो तो ऐसा, जो उम्र के हर पड़ाव पर नया लगे।' वहीं एक ने लिखा कि यही है असली कपल गोल्स।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 20:13 IST